RCB इवेंट में लॉरेन बेल और स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा, खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस; सोशल पर कमेंट्स की बौछार
RCB इवेंट में स्मृति मंधाना और लॉरेन बेल ने अपनी शानदार लुक और खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
Smriti Mandhana with Lauren Bell
WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने अभी तक इस सीजन 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. कप्तान स्मृति का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. वहीं आरसीबी के लिए पहली बार खेल रही इंग्लैंड खूबसूरत महिला तेज गेंदबाज लॉरेन बेल कमाल का प्रदर्शन कर रही है.
खूबसूरती के साथ-साथ लॉरेन बेल की गेंदबाजी के भी अब खूब चर्चे हो रहे हैं. वहीं बीते दिन RCB इवेंट में स्मृति मंधाना और लॉरेन बेल ने अपनी शानदार लुक और खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
RCB इवेंट में छाईं लॉरेन बेल और स्मृति मंधाना
दरअसल आरसीबी की लगातार 5 मैच जीतने के बाद WPL 2026 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. जिसको लेकर RCB फ्रेंचाइजी ने अपनी महिला टीम के लिए एक शानदार पार्टी रखी. जिसमें सभी महिला खिलाड़ियों ने अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन जिन 2 चेहरों की सबसे ज्यादा सोशल पर चर्चा हो रही है वो हैं स्मृति मंधाना और लॉरेन बेल.
आरसीबी इवेंट में स्मृति मंधाना ब्लैक साड़ी में पहुंची थी. वहीं लॉरेन बेल येलो कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थी. दोनों ने एकसाथ फोटोशूट भी कराया. अब इन दोनों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है.
फैंस लूटा रहे प्यार
जैसे ही सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और लॉरेन बेल की ये खूबसूरत तस्वीरें सामने आई, तो वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस के भी रिएक्शन और कमेंट्स सामने आने लगी. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'सबसे ज्यादा खूबसूरत कौन दिख रही है?' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'वाह लॉरेन बेल इस गोल्डन कॉस्ट्यूम में खूबसूरत स्मृति मंधाना के साथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं! RCB जिंदाबाद'





