T20 WC 2026 से बाहर हुआ पाकिस्तान तो फिर लौटेगा बांग्लादेश! ICC के इस प्लान ने बढ़ाई हलचल
T20 WC 2026 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. अब अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है तो बांग्लादेश की वापसी हो सकती है.
T20 World Cup 2026 Controversy
T20 World Cup 2026 Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के खेलने को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने के बाद पाकिस्तान ने इसे आईसीसी का गलत फैसला बताया था और टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी थी. इसके बाद आईसीसी की कड़ी चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम का तो एलान कर दिया था, लेकिन टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई रास्ता साफ नहीं किया था.
पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि इसको लेकर आखिरी फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा, लेकिन अब एक ऐसा समीकरण बनता हुआ दिखाई दे रहा कि पाकिस्तान की छुट्टी के बाद बांग्लादेश की एकबार फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री हो सकती है.
PM से मिले PCB चीफ, फैसले का इंतजार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर ही हुई. हालांकि बैठक में क्या बातचीत हुई, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान शुक्रवार या फिर अगले सोमवार तक अपना अंतिम फैसला सुना सकता है. पीसीबी का कहना है कि फिलहाल सभी विकल्प खुले रखे गए हैं.
ICC की सख्त चेतावनी, बैन का खतरा
इस बीच आईसीसी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है. आईसीसी का कहना है कि अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप में खेलने से इनकार करता है, तो उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है और लीग संकट में आ सकती है.
भारत के खिलाफ मैच के बहिष्कार पर भी चर्चा?
खबरें यह भी हैं कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर पीसीबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे कयासों के बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है.
PAK बाहर हुआ तो BAN की होगी वापसी!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर पाकिस्तान टी20 विश्व कप से हटता है, तो आईसीसी बांग्लादेश को दोबारा टूर्नामेंट में शामिल कर सकता है. पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2026 में ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है. पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में अपना कोई भी मुकाबला भारत में नहीं खेलना है. उसके सभी मैच श्रीलंका में आयोजित होने हैं. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी शुरुआत से यही मांग करता रहा है कि वह भारत में मैच नहीं खेलना चाहता और उसे श्रीलंका का वेन्यू दिया जाए. इसके लिए बांग्लादेश अपना ग्रुप बदलने को भी तैयार था.
ICC के लिए आसान रास्ता
अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होता है और बांग्लादेश को वापस बुला लिया जाता है, तो इससे कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा. एक ओर बांग्लादेश की वेन्यू से जुड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर आईसीसी को किसी नई टीम को शामिल करने की टेंशन भी नहीं रहेगी. साथ ही यह संदेश भी नहीं जाएगा कि आईसीसी ने बांग्लादेश की नाजायज मांगों के सामने झुककर फैसला लिया है.





