Begin typing your search...

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के दबाव में आईसीसी! हैंडशेक विवाद को लेकर एंडी पाइक्रॉफ्ट को सभी मुकाबलों से किया साइडलाइन

आईसीसी ने पाकिस्तान के विरोध के बाद बड़े फैसले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सभी मुकाबलों से हटा दिया. इस कदम ने क्रिकेट की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी इस विवाद को कैसे संभालता है या नहीं. आईसीसी ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों से हटाने का निर्णय लिया.

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के दबाव में आईसीसी! हैंडशेक विवाद को लेकर एंडी पाइक्रॉफ्ट को सभी मुकाबलों से किया साइडलाइन
X
( Image Source:  @ICC )

क्रिकेट को भले ही ‘जेंटिलमैन गेम’ कहा जाता है, लेकिन हालिया विवाद ने इसकी साख पर धब्बा लगा दिया है. एशिया कप फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान की आपत्तियों के आगे झुकते हुए आईसीसी ने अपने अनुभवी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को किनारे कर दिया. इससे न केवल खेल की निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं बल्कि आईसीसी की कार्यप्रणाली भी कटघरे में खड़ी हो गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एंडी पाइक्रॉफ्ट पर लगातार आपत्तियां जताईं थीं. पाकिस्तान का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट के फैसले कई मौकों पर पक्षपातपूर्ण रहे हैं. इसके बाद आईसीसी ने उन्हें पाकिस्तान से जुड़े सभी मैचों से हटाने का निर्णय लिया.

पाइक्रॉफ्ट का रिकॉर्ड और विवाद

एंडी पाइक्रॉफ्ट लंबे समय से आईसीसी के पैनल में शामिल हैं और कई अहम टूर्नामेंट्स में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने उन पर 'फेवरिट टीमों के पक्ष में झुकने' का आरोप लगाया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया.

खेल की निष्पक्षता पर सवाल

आईसीसी के इस फैसले ने क्रिकेट की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आलोचकों का कहना है कि किसी एक देश के दबाव में आकर इस तरह का निर्णय खेल की भावना को कमजोर करता है और जेंटिलमैन गेम की छवि को धूमिल करता है. अब देखने वाली बात होगी कि आईसीसी इस विवाद को कैसे संभालता है और क्या भविष्य में रेफरी और अंपायरों की नियुक्ति को लेकर और पारदर्शिता लाने के कदम उठाए जाते हैं.

रिची रिचर्डसन को बनाया मैच रेफरी

दरअसल, आयूएई के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप चरण के मुकाबले में पाकिस्तान के लिए जीतना जरूरी है. इससे पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अंदरूनी सूत्र ने भारतीय समाचार एजेंसियों (पीटीआई और एएनआई) को पुष्टि की है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ हुए समझौते के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बनाया जाएगा.

यह फैसला रविवार को भारत के खिलाफ हुए हाई-प्रोफाइल मैच के बाद पीसीबी और आईसीसी के बीच तनावपूर्ण गतिरोध के बाद आया है. मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और इसके बजाय पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को मौन श्रद्धांजलि देने का फैसला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, तो लोगों की भावनाएं भड़क उठीं.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख