Begin typing your search...

कोलंबो में मारा गया छक्का मद्रास में जाकर गिरेगा! पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन ने जमकर लगाई लताड़, कहा- हार का डर है तो भारत मत आओ

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी को वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत ने जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम से हार का डर है तो भारत मत आओ.

Srikkanth Slams PCB Chief Mohsin Naqvi Amid Pakistan’s T20 World Cup Withdrawal Threat
X

पाकिस्तान मत आओ! T20 वर्ल्ड कप से पहले PCB चीफ मोहसिन नकवी पर भड़के श्रीकांत

( Image Source:  X/@Wxtreme10/ani )

Srikkanth Slams PCB Chief Mohsin Naqvi: पूर्व भारतीय ओपनर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ लगाई है. श्रीकांत ने साफ शब्दों में कहा कि अगर पाकिस्तान को हार का डर है तो उन्हें आगामी मेंस T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सामना करने के लिए भारत दौरे से दूर ही रहना चाहिए.

दरअसल, पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने हाल ही में संकेत दिए थे कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से हटने (Withdrawal) या भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले का बहिष्कार कर सकती है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है बांग्लादेश के समर्थन में लिया गया संभावित स्टैंड, जिनके मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट नहीं किया गया.

पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री करेंगे

PCB ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से मुलाकात के बाद लिया जाएगा. नक़वी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के साथ ICC से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा.

'भारतीय टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगी"

इसी बयान के बाद श्रीकांत का गुस्सा फूट पड़ा. अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि मौजूदा फॉर्म में भारतीय टीम पाकिस्तान को बुरी तरह हरा देगी. उन्होंने भारत की आक्रामक बल्लेबाजी का हवाला देते हुए कहा कि हाल के मुकाबलों में भारत ने 15 ओवर में 209 रन और 10 ओवर में 150 रन बनाए हैं.

“पाकिस्तान, मत आओ, ये लड़के तुम्हें बुरी तरह पीटेंगे”

श्रीकांत ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, “पाकिस्तान, मत आओ. मोहसिन नक़वी खुद कह रहे हैं, तो मत आओ. ये लड़के तुम्हें बुरी तरह पीटेंगे. कोलंबो में मारा गया छक्का मद्रास में जाकर गिरेगा.” उन्होंने आगे चेतावनी दी कि भारत की इस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी T20 क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखी गई और यह दुनिया की हर टीम के लिए एक डरावना संकेत है.

“सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे”

हालांकि, नक़वी के इन बयानों के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपनी T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान भी कर दिया, लेकिन PCB अधिकारियों ने साफ किया कि टीम को अब भी सरकार की अंतिम मंज़ूरी का इंतज़ार है. नक़वी ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से कहा, “हम सरकार के निर्देश का इंतज़ार कर रहे हैं. सरकार जो कहेगी, हम वही करेंगे. अगर उन्होंने वर्ल्ड कप में न जाने का फैसला किया, तो हम उसका पालन करेंगे.”

7 फरवरी को नीदरलैंड्स से खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलंबो में होना है. इसके बाद टीम को USA, भारत और नामीबिया से भिड़ना है. टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. स्क्वाड में बाबर आज़म शामिल हैं, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ को बाहर रखा गया है.

क्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख