Begin typing your search...

बांग्लादेश ही नहीं, वेस्टइंडीज को भी दे चुकी है मात- ‘जायंट किलर’ टीम की T20 World Cup में हुई एंट्री; जय शाह ने खुद किया फोन

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद T20 World Cup 2026 में स्कॉटलैंड की एंट्री हो गई है. ICC से मिले अचानक मौके पर स्कॉटलैंड क्रिकेट में खुशी की लहर है. ‘जायंट किलर’ टीम अब भारत में बड़े उलटफेर की तैयारी में जुट गई है.

photo of scotland cricket team
X

‘जायंट किलर’ Scotland की World Cup Entry, जय शाह के फोन ने बदल दी किस्मत

( Image Source:  ANI )

T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश के आधिकारिक रूप से बाहर होने के बाद ICC ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है. इस फैसले के साथ ही स्कॉटलैंड क्रिकेट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने इस अवसर के लिए आईसीसी का आभार जताते हुए कहा है कि उनकी टीम इस वैश्विक मंच पर खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रुडी लिंडब्लेड ने बताया कि आईसीसी की ओर से उन्हें एक औपचारिक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें पुरुष टीम की टी20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर पूछा गया था. उन्होंने कहा, “हमने इस प्रस्ताव को बिना किसी देरी के स्वीकार कर लिया.”

जय शाह ने क्रिकेट स्कॉटलैंड के अध्यक्ष को किया फोन

क्रिकेट स्कॉटलैंड के अध्यक्ष विल्फ वॉल्श ने खुलासा किया कि उन्हें आईसीसी चेयरमैन जय शाह का सीधा फोन आया था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप में खेलने का मौका दिया जा रहा है. वॉल्श ने कहा, “यह हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बेहद गर्व का पल है. हम इस मौके के लिए आईसीसी के आभारी हैं और टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

जल्द ही भारत पहुंचेगी स्कॉटलैंड की टीम

वॉल्श ने आगे कहा कि भले ही यह अवसर अप्रत्याशित परिस्थितियों में मिला हो, लेकिन स्कॉटलैंड की टीम इसे एक सुनहरे मौके के रूप में देख रही है. उन्होंने बताया कि टीम जल्द ही भारत पहुंचेगी और यहां की परिस्थितियों के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करेगी.

बांग्लादेश की जगह ग्रुप C में शामिल हुई स्कॉटलैंड

टी20 विश्व कप 2026 में स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप-C में शामिल किया गया है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी. इसके बाद 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला होगा। ग्रुप-स्टेज का आखिरी मैच स्कॉटलैंड 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलेगा.

टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाया था स्कॉटलैंड

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाया था और यह चौथी बार था जब टीम क्वालिफिकेशन से चूकी थी. इससे पहले 2010, 2012 और 2014 में भी स्कॉटलैंड टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सका था. हालांकि, अब यह टीम सातवीं बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है. इससे पहले वह 2007, 2009, 2016, 2021, 2022 और 2024 के संस्करणों में खेल चुकी है.

‘जायंट किलर’ के तौर पर जाना जाता है स्कॉटलैंड

स्कॉटलैंड को टी20 क्रिकेट में एक ‘जायंट किलर’ टीम के तौर पर जाना जाता है। 2021 के टी20 विश्व कप में उसने बांग्लादेश को 6 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था, जबकि 2022 में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रन से हराकर इतिहास रच दिया था. 2021 में स्कॉटलैंड सुपर-12 चरण तक पहुंचने में सफल रहा था, जो अब तक उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

स्कॉटलैंड को 109 टी20 मैचों में से 49 में मिली जीत

अब तक स्कॉटलैंड 109 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुका है. इसमें उसने 49 मैच जीते हैं, 55 हारे हैं, 1 मैच टाई रहा है और 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख