Begin typing your search...

बांग्लादेश को भारत न आना पड़ा भारी! ICC ने T20 World Cup से दिखाया बाहर का रास्ता, स्कॉटलैंड को दी एंट्री; अब तक क्या-क्या हुआ?

ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल कर लिया है. भारत में खेलने से बांग्लादेश के इनकार के चलते यह फैसला लिया गया.

icc bcb row t20 world cup 2026
X

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश बाहर, ICC ने स्कॉटलैंड को दी एंट्री

( Image Source:  Sora_ AI )

ICC T20 World Cup 2026 Bangladesh Out Scotland In: टी-20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश आधिकारिक रूप से बाहर हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला कर लिया है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला अंतिम है.

T20 World Cup 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे. अब स्कॉटलैंड ग्रुप C में खेलेगा, जहां उसके साथ इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड मौजूद हैं. स्कॉटलैंड को उत्तर-पश्चिमी यूरोप से सबसे बेहतर रैंकिंग वाली एसोसिएट टीम होने के नाते यह मौका मिला है.

भारत आने से इनकार करना बांग्लादेश को पड़ा भारी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने लगातार भारत की यात्रा से इनकार किया था. BCB ने ICC से मांग की थी कि उसके सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं, जिसके पीछे 'सुरक्षा और सेफ्टी' को कारण बताया गया. हालांकि, ICC द्वारा कराए गए स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में भारत को लेकर कोई सीधा खतरा नहीं पाया गया. रिपोर्ट में जोखिम को Low to Moderate बताया गया, जिसके बाद ICC ने बांग्लादेश की मांग खारिज कर दी.

दुबई में हुआ अंतिम फैसला

ICC और क्रिकेट स्कॉटलैंड के बीच कई दिनों से संवाद चल रहा था. इसी दौरान यह असमंजस बना हुआ था कि शायद बांग्लादेश अपने फैसले पर पुनर्विचार कर ले, लेकिन ICC ने साफ चेतावनी दी थी कि अगर बांग्लादेश भारत नहीं आया, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है. ICC चेयरमैन जय शाह, जो इस दौरान दुबई में मौजूद थे, ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद बांग्लादेश को हटाने और स्कॉटलैंड को शामिल करने की प्रक्रिया को अंतिम मंजूरी दी.

IPL से मुस्तफिजुर रहमान के बाहर करने से बढ़ा तनाव

भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव तब और बढ़ गया, जब IPL फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को राजनीतिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए रिलीज़ कर दिया. इसके बाद BCB ने अपने सुरक्षा विरोध को और सख्त कर दिया.

BCB का अडिग रुख

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने साफ कहा, “हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.” वहीं, बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने भी ICC के सुरक्षा आश्वासन को नाकाफी बताया. बांग्लादेश ने ICC की स्वतंत्र Dispute Resolution Committee (DRC) का भी रुख किया था. DRC एक स्वतंत्र मध्यस्थ संस्था है. यह ICC और उसके सदस्य बोर्ड्स, खिलाड़ियों और अधिकारियों से जुड़े विवादों की सुनवाई करती है. हालांकि, उसकी यह मांग भी खारिज हो गई.

स्कॉटलैंड की एंट्री, बांग्लादेश बाहर

अब ICC के फैसले के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर है, जबकि स्कॉटलैंड को आधिकारिक तौर पर उसकी जगह शामिल कर लिया गया है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख