Begin typing your search...

T-20 World Cup 2026: बात अब और बिगड़ी, नहीं झुका बांग्‍लादेश; बोला- हिंदुस्‍तान की सरजमीं पर खेलना गंवारा नहीं

बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्डकप 2026 खेलने भारत आने से इनकार कर दिया है. इस तरह वह अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. उसकी जगह अब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को कल 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. आईसीसी ने बीसीबी से यह फैसला करने के लिए कहा था कि वह भारत खेलने जाएगी या नहीं.

photo of mustafizur rahman
X
भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते मुस्तफिजुर रहमान
( Image Source:  ANI )

Bangladesh boycott T20 World Cup 2026 : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच टकराव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. ढाका में मीडिया को संबोधित करते हुए BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश टीम भारत जाकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड आखिरी कोशिश के तौर पर एक बार फिर ICC से संपर्क करेगा, लेकिन फिलहाल स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है.

इस फैसले से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है, क्योंकि 2007 से अब तक हर T20 World Cup में खेलने वाला बांग्लादेश पहली बार टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. बांग्लादेश का साफ कहना है कि जब तक वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, टीम वर्ल्डकप में खेलने भारत नहीं जाएगी.

क्या कहा अमीनुल इस्लाम ने?

खिलाड़ियों के साथ हुई अहम बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने ICC पर सीधे और गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ICC बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं कर रहा है और खिलाड़ियों की सुरक्षा से जुड़े मसलों को हल्के में लिया जा रहा है. नजरुल ने साफ किया कि इस मुद्दे पर सरकार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी, तीनों एकमत हैं. किसी भी सूरत में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा, “हम किसी भी तरह के दबाव में नहीं आएंगे. दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो उसके दूरगामी असर होंगे, लेकिन हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.”

मौजूदा परिस्थितियों में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है: BCB

बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी अपने रुख को दोहराते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है. बोर्ड का कहना है कि यदि टूर्नामेंट आयोजित करना ही है तो वेन्यू भारत से हटाकर श्रीलंका किया जाना चाहिए. हालांकि, ICC पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर नहीं ले जाए जाएंगे. ICC की इस सख्त चेतावनी के बावजूद बांग्लादेश अपने फैसले पर अडिग बना हुआ है. इस टकराव के चलते टी20 वर्ल्ड कप पर संकट और गहराता नजर आ रहा है. अब सबकी नजर ICC के अगले कदम पर टिकी है कि वह इस गतिरोध को कैसे सुलझाता है, या फिर क्रिकेट इतिहास एक बड़े बहिष्कार का गवाह बनने जा रहा है.

पाकिस्तान कर सकता वर्ल्ड कप का बहिष्कार

मामला सिर्फ बांग्लादेश तक सीमित नहीं रहा. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर ICC ने बांग्लादेश की मांगें नहीं मानीं तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर विचार कर सकता है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने खुलकर PCB से अपील की है कि वह बांग्लादेश के समर्थन में खड़ा हो और जरूरत पड़े तो टूर्नामेंट से हट जाए.

मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा है पूरा विवाद

इस पूरे विवाद की जड़ मुस्तफिजुर रहमान को KKR स्क्वॉड से हटाने का फैसला बताया जा रहा है. इसके बाद बांग्लादेश ने भारत दौरा रद्द किया, IPL के ब्रॉडकास्ट अधिकारों पर रोक लगाई और इसे अपने खिलाड़ियों और बोर्ड के सम्मान से जोड़ दिया. हालांकि BCB आधिकारिक तौर पर भारत में सुरक्षा को कारण बता रहा है, लेकिन अंदरखाने इसे ‘प्राइड और पावर’ की लड़ाई माना जा रहा है.

बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को मीटिंग के लिए भेजे गए संदेश

इस बीच, बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर मीटिंग के लिए संदेश भेजे गए. स्पिनर महेदी हसन के मुताबिक, खिलाड़ियों को भी पूरी स्थिति की जानकारी दी जा रही है. ICC की 24 घंटे की डेडलाइन खत्म होने वाली है और आने वाले कुछ घंटों में बड़ा ऐलान तय माना जा रहा है, अगर बांग्लादेश और संभवतः पाकिस्तान भी हटते हैं, तो यह ICC टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक और कूटनीतिक संकट साबित हो सकता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख