Begin typing your search...

T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश को ICC ने यूं ही नहीं दिखाया बाहर का रास्ता, यह है अंदर की कहानी

भारत में खेलने से बांग्लादेश के इनकार के बाद ICC ने सख्त रुख अपनाते हुए 2026 T20 World Cup में उसे हटाने का फैसला किया. आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की कहानी...

ICC T20 World Cup 2026  Bangladesh replaced by Scotland
X

भारत में खेलने से इनकार पड़ा भारी! ICC ने बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया

( Image Source:  X/ @NESports1234 )

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 World Cup 2026 को लेकर बांग्लादेश के रुख पर आखिरकार सख्त फैसला लेते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. भारत में खेलने से बांग्लादेश के इनकार के बाद आईसीसी ने साफ कर दिया कि टूर्नामेंट की निष्पक्षता और शेड्यूल की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को मनाने के लिए हर संभव कोशिश की.

ICC के CEO जियोफ एलार्डाइस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लगातार बीसीबी के संपर्क में रहे, ताकि बांग्लादेश खुद को वैश्विक क्रिकेट ढांचे से अलग-थलग महसूस न करे, लेकिन आईसीसी इस बात पर भी अडिग रहा कि किसी सदस्य बोर्ड को सुरक्षा के नाम पर मैच स्थल बदलवाने की छूट देना भविष्य में एक खतरनाक मिसाल बन सकता है.


21 जनवरी को ICC बोर्ड बैठक में क्या हुआ?

21 जनवरी को हुई ICC बोर्ड बैठक में बांग्लादेश की मांग को केवल दो सदस्यों को छोड़कर सभी ने खारिज कर दिया. इसके बाद बीसीबी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि वह भारत में खेलने की औपचारिक पुष्टि करे. तय समयसीमा खत्म होने के बावजूद बांग्लादेश ने कोई स्पष्ट सहमति नहीं दी, बल्कि आईसीसी की सुरक्षा रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए.


ICC को अटपटा लगा BCB का तर्क

ICC की स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा में भारत में बांग्लादेश टीम के लिए खतरे का स्तर 'मध्यम से कम' बताया गया था, जबकि BCB ने इसे 'मध्यम से अधिक' करार दिया. यह तर्क आईसीसी को खासा अटपटा लगा, क्योंकि बांग्लादेश पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा कर चुका था, जहां उस समय खतरे का स्तर भारत से अधिक माना गया था. 23 जनवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) फाइनल के दौरान उम्मीद जताई गई थी कि बीसीबी अपना रुख नरम कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड लगातार काल्पनिक सुरक्षा परिदृश्यों का हवाला देता रहा और स्पष्ट प्रतिबद्धता देने से बचता रहा.


24 घंटे की समयसीमा बीतने के बाद BCB ने ICC को लिखा पत्र

हालांकि 24 घंटे की समयसीमा बीतने के बाद BCB ने ICC को पत्र लिखा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.. शनिवार को आईसीसी सीईओ ने बोर्ड सदस्यों को सूचित किया कि 21 जनवरी के प्रस्ताव के आधार पर आईसीसी बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने के लिए बाध्य है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख