Begin typing your search...

T20 WC 2026 से बाहर होकर बांग्लादेश ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, जानें कितने करोड़ का होगा नुकसान

बांग्लादेश की जगह T20 World Cup 2026 में स्कॉटलैंड की टीम खेलती हुई दिखाई देगी. वहीं बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर टीम इंडिया या ICC का कोई नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि BCB को इसका तगड़ा नुकसान होने वाला है.

bangladesh cricket board likely Loss 240 crore
X

Name

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 

( Image Source:  X/ @rocketSahab )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 23 Jan 2026 11:18 AM IST

आखिरकार बांग्लादेश की टीम आगामी T20 World Cup 2026 नहीं खेलेगी. अपनी जिद पर अड़े बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार को इस वर्ल्ड कप से बाहर होने का फैसला किया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने मांग रखी थी कि उनकी टीम के मैच भारत की बजाय दूसरे वेन्यू पर कराए जाए, जिसको आईसीसी ने नहीं माना.

अब बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड की टीम खेलती हुई दिखाई देगी. वहीं बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर टीम इंडिया या आईसीसी का कोई नुकसान नहीं होने वाला है, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उसके क्रिकेटर्स को इसका तगड़ा नुकसान होने वाला है.

बांग्लादेश को होगा करोड़ों का नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने से बांग्लादेश को भारी वित्तीय नुकसान होने का अनुमान है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, BCB को लगभग 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 240 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है. यह वह पैसा है जो ICC रेवेन्यू, ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू और स्पॉन्सरशिप से आता. इस फैसले से BCB की सालाना आय का लगभग 60 प्रतिशत प्रभावित होगा. इसके अलावा टीम के भविष्य की योजनाओं, विकास कार्यक्रमों और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर भी इसका असर पड़ेगा.

स्कॉटलैंड के लिए खुला रास्ता

बांग्लादेश के भारत नहीं आने के फैसले के बाद ICC ने तुरंत स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इससे स्कॉटलैंड को यह मौका मिला है कि वह बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर सके.

BCB का रुख

BCB का कहना है कि भारत में मैच स्थल को लेकर उनके पास सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों की चिंताएं थीं. हालांकि ICC और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन चिंताओं को खारिज कर दिया है. BCB के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में आलोचना भी हुई है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख