IND vs NZ 5th T20I में इतिहास रचेंगे सूर्या, 49 रन बनाते ही तोड़ देंगे रोहित शर्मा का रिकॉर्ड; जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तिरुवनंतपुरम में पांचवां और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले तीन मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन मुकाबला वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है. सूर्यकुमार यादव के पास रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने और टी20I में 3000 रन पूरे करने का मौका होगा.
IND vs NZ 5th T20I Preview, Pitch Report and Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज पहले ही भारत के नाम हो चुकी है, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
टीम इंडिया ने शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी, हालांकि चौथे टी20 में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगी, जबकि कीवी टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर नहीं खेलेंगे मैच
भारत के लिए इस मैच में भी तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे संकेत हैं कि टीम इंडिया पांचवें टी20 में उसी संयोजन के साथ उतर सकती है, जिसे 2026 टी20 वर्ल्ड कप के संभावित कोर स्क्वाड के रूप में देखा जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड भी अपनी वर्ल्ड कप टीम के करीब-करीब अंतिम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकता है.
संजू सैमसन का होम ग्राउंड
यह मुकाबला संजू सैमसन के लिए खास होने वाला है, क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड तिरुवनंतपुरम में खेलेंगे. सीरीज में अब तक सैमसन का प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वर्ल्ड कप से पहले यह उनके पास खुद को साबित करने का अंतिम बड़ा मौका होगा.
फिन एलन की वापसी
न्यूजीलैंड की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन की टीम में वापसी हुई है. उम्मीद है कि वह पांचवें टी20 में पारी की शुरुआत करेंगे, जिससे कीवी बल्लेबाजी को और आक्रामक धार मिल सकती है.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टॉस बेहद अहम भूमिका निभा सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिल सकता है, जिससे गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है और ऐसे में एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव के सामने इतिहास रचने का मौका
पांचवें टी20 में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. इस सीरीज में उन्होंने रायपुर में नाबाद 82 रन और तीसरे टी20 में नाबाद 57 रन की शानदार पारियां खेली थीं. अगर सूर्या आज 49 रन बना लेते हैं, तो वह रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज फिलहाल रोहित शर्मा (511 रन) हैं. रोहित के बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (463 रन) हैं. आज 49 रन बनाते ही सूर्या इस सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे.
33 रन बनाते ही 3000 रन पूरे कर लेंगे सूर्यकुमार यादव
इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने से सिर्फ 33 रन दूर हैं. अगर वह यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जकारी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.





