Begin typing your search...

सोने से बनी सड़क पर चलेंगे लोग! दुबई में बनने जा रही दुनिया की पहली 'गोल्ड स्ट्रीट', खासियत जान चौंक जाएंगे आप

दुबई दुनिया की पहली सोने से बनी सड़क बनाने की योजना पर काम कर रहा है. यह सड़क ‘द गोल्ड डिस्ट्रिक्ट’ नामक मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा होगी. इस परियोजना में 1,000+ ज्वेलरी स्टोर्स और छह लग्ज़री होटल शामिल होंगे.

Dubai to Build World’s First Gold-Paved Street
X

दुबई में बनने जा रही सोने की सड़क

( Image Source:  X@GlobeEyeNews )

संयुक्त अरब अमीरात ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाने वाली योजना का ऐलान किया है. इस बार अमीरात दुनिया की पहली ‘सोने से बनी सड़क’ (Gold-Paved Street) बनाने की तैयारी में है. यह अनोखी सड़क दुबई के नए मेगा प्रोजेक्ट ‘द गोल्ड डिस्ट्रिक्ट’ (The Gold District) का हिस्सा होगी, जिसे खासतौर पर ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए विकसित किया जा रहा है.

द गोल्ड डिस्ट्रिक्ट को पर्यटकों, खरीदारों और ज्वेलरी प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. हालांकि परियोजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक इसका एलान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

दुबई की संस्कृति और पहचान का अहम हिस्सा रहा है सोना

दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनमी एंड टूरिज़्म के तहत आने वाले दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टैब्लिशमेंट के CEO अहमद अल खाजा ने कहा कि सोना दुबई की संस्कृति और पहचान का अहम हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ उस विरासत का उत्सव है, बल्कि रचनात्मकता और सतत विकास (sustainability) से जुड़ा एक नया युग भी पेश करेगी.

गोल्ड डिस्ट्रिक्ट में होंगे 1000 से ज्यादा रिटेलर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्ड डिस्ट्रिक्ट में 1,000 से ज्यादा गोल्ड, ज्वेलरी और कॉस्मेटिक्स रिटेलर्स होंगे. इसमें Jawhara Jewellery, Malabar Gold and Diamonds, Al Romaizan और Tanishq जैसे बड़े ब्रांड शामिल होंगे. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय विज़िटर्स और ट्रेड पार्टनर्स के लिए छह नए लग्ज़री होटल भी बनाए जाएंगे. यह डिस्ट्रिक्ट दुबई के ऐतिहासिक गोल्ड सूक (Gold Souk) के पास स्थित होगा, जिससे पारंपरिक बाजार और आधुनिक लग्ज़री का अनोखा मेल देखने को मिलेगा.

दुबई पहले ही दुनिया के सबसे ऊंचे होटल, सबसे ऊंचे मेट्रो स्टेशन और सबसे बड़े एयरपोर्ट जैसी उपलब्धियों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गोल्ड डिस्ट्रिक्ट इस सूची में एक और वैश्विक मील का पत्थर जोड़ने जा रहा है.

World Newsवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख