दुबई जा रही थी फ्लाइट, तभी बीजेपी विधायक करने लगे हनुमान चालीसा का पाठ, यात्रियों ने भी दिया साथ, Video वायरल
सोशल मीडिया पर बीजेपी के विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट में हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके साथ बाकी लोग भी भक्ति-भाव में शामिल नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कई लोगों ने सराहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट में भाजपा विधायक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. वह फ्लाइट के बीचों-बीच खड़े होकर मंत्र पढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं, फ्लाइट में बैठे दूसरे लोग भी उनका साथ दे रहे हैं और सभी के चेहरे पर मुस्कान है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग विधायक की तारीफ कर रहे हैं, तो बाकि लोगों का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है.
फ्लाइट में किया हनुमान चालीसा का पाठ
इस वीडियो में राजस्थान के हवामहल विधानसभा से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य खड़े नजर आ रहे हैं. जहां वह हनुमान चालीसा के मंत्र बोल रहे हैं. वहीं, फ्लाइट में बैठे दूसरे लोग भी भक्ति भाव में उनके साथ मंत्रोच्चारण कर रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं.
दुबई जा रहे थे विधायक
दरअसल राजस्थान के भजनलाल सरकार के कई विधायक और भाजपा नेता नए साल के अवसर पर एक निजी विदेशी दौरे पर रवाना हुए थे. नए साल के पहले दिन दुबई जा रहे थे.
कौन-कौन शामिल थे?
एनटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में हवामहल विधानसभा के बालमुकुंद आचार्य के अलावा कई अन्य नेता और उनके घरवाले शामिल थे. बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा भी अपने परिवार के साथ इस आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर गए थे. वरिष्ठ नेता अनिता बघेल और अन्य भाजपा के सदस्य भी इस यात्रा में मौजूद थे. यह यात्रा 8 जनवरी की रात को समाप्त होकर प्रतिनिधिमंडल भारत लौटेगा.
सोशल मीडिया पर चर्चा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग नेताओं के भक्ति से भरे इस अंदाज की सराहना कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे लेकर मज़ाकिया टिप्पणियां कर रहे हैं. इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि नए साल की शुरुआत कुछ लोगों के लिए भक्ति और आध्यात्मिकता के साथ हुई.





