पत्नी ने प्रेमी शाहरुख से करवाई पति रविकांत की हत्या, सपनों वाली कहानी सुनाकर किया गुमराह; पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Dholpur Murder Case: धौलपुर जिले में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाली हत्या की गुत्थी सुलझाई है. 35 वर्षीय रविकांत की हत्या उसके ही घरवाले और प्रेमी ने मिलकर की थी. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक की पत्नी रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
Dholpur Murder Case: धौलपुर जिले में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाली हत्या की गुत्थी सुलझाई है. 35 वर्षीय रविकांत की हत्या उसके ही घरवाले और प्रेमी ने मिलकर की थी. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मृतक की पत्नी रजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव की है, जहां रविकांत 27 दिसंबर को अचानक लापता हो गया. अगले दिन परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और 29 दिसंबर को धौलपुर के शेरगढ़ किले के पास घने जंगलों में उसका लहूलुहान शव मिला. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और मामले की तहकीकात शुरू की.
प्रेम प्रसंग के चलते बनी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि रजनी और शाहरुख के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध थे. दोनों की मुलाकात एक ऑटो सफर के दौरान हुई थी. रविकांत अक्सर हैदराबाद काम के सिलसिले में रहता था, जिसके चलते शाहरुख का रजनी के घर आना-जाना बढ़ गया. रजनी ने शाहरुख से मिलवाने के बहाने अपने पति के सामने भी उसे पेश किया ताकि किसी को शक न हो. जब रविकांत ने इनके संबंध में हस्तक्षेप करना शुरू किया, तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
हत्या की योजना और अंजाम
साजिश के तहत रजनी ने एक परिचित की बाइक मांगकर रविकांत को शाहरुख के साथ बाजार भेजा. शाहरुख ने रविकांत को बहाने से शेरगढ़ किले के पास ले जाकर शराब पिलाई और पत्थरों से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. बाद में शव को 50 फीट गहरी खाई में फेंककर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई.
सपनों का सहारा लेकर बनायी गई कहानी
हत्या के बाद रजनी ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए परिजनों को बताया कि उसे बार-बार सपना आता है कि रविकांत मुसीबत में है और खून से लथपथ पड़ा है. परिवार के लोग उसके साथ शेरगढ़ किले पहुंचे, और वहीं शव मिला. पुलिस को इसी सपनों वाली कहानी पर शक हुआ. मोबाइल लोकेशन और कड़ाई से पूछताछ के बाद पूरा सच सामने आया.





