Begin typing your search...

बांग्लादेश में फिर हिंदू बना निशाना: भीड़ ने धारदार हथियारों से हमला कर पीटा, फिर आग के हवाले किया

बांग्लादेश में एक और हिंदू पर कथित तौर पर भीड़ ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसकी जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल शख्स के खिलाफ नफरती लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानें डिटेल

बांग्लादेश में फिर हिंदू बना निशाना: भीड़ ने धारदार हथियारों से हमला कर पीटा, फिर आग के हवाले किया
X

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है. ताजा मामले में एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर भीड़ ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. उसकी बेरहमी से पिटाई की. घायल हिंदू युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बावजूद भीड़ नहीं रुकी और बेहोश युवक को आग के हवाले कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हिंदू युवक की बचने की संभावना नहीं है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैला गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बांग्लादेश में एक और हिंदू आदमी खोकोन दास पर एक हिंसक ग्रुप ने हमला किया. 50 साल के दास हमले में घायल हो गए. यह घटना 31 दिसंबर को देश के शरियतपुर जिले में हुई.

हिंदू पर चौथा हमला

बांग्लादेश के कलिमोहर यूनियन के हुसैनडांगा इलाके में घटना के समय खोकोन दास घर जा रहे थे. तभी भीड़ ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया. उन्हें पीटा और आग लगा दी. यह बांग्लादेश में किसी हिंदू पर चौथा हमला है.

वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में पिछले दो हफ्तों में अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए चौथे ऐसे हमले में एक हिंदू बिजनेसमैन बाल-बाल बच गया. जब भीड़ ने उसे पीटा, चाकू मारा और आग लगा दी. खोकन चंद्र दास नाम का यह युवक पास के एक तालाब में कूदकर बच गया, लेकिन उसे गंभीर जलने की चोटें आईं.

यह क्रूर हमला नए साल की पूर्व संध्या पर हुआ, जब 40 साल के खोकन केउरभंगा बाजार में अपनी फार्मेसी की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. जब वह रात करीब 9 बजे टिलोई इलाके में पहुंचे, तो बदमाशों के एक ग्रुप ने उन्हें रोक लिया और बेरहमी से उन पर हमला किया. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें धारदार हथियारों से कई बार चाकू मारा, उनके शरीर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. हालांकि, खोकन किसी तरह पास के एक तालाब में कूद गए और बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया.

अब तक किन-किन हिंदुओं की हुई हत्या

24 दिसंबर को 29 साल के एक और हिंदू युवक अमृत मंडल को कथित तौर पर बांग्लादेश के कलिमोहर यूनियन के हुसैनडांगा इलाके में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था.

इससे पहले 18 दिसंबर को 25 साल के एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को मैमनसिंह के भालुका उपजिला में फैक्ट्री में एक मुस्लिम सहकर्मी द्वारा झूठे ईशनिंदा के आरोपों पर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था. इतना ही नहीं, दास की मृत्यु के बाद उसके शव को मुस्लिम भीड़ ने एक पेड़ से लटकाकर आग लगा दी.

बांग्लादेश में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ रही है, जिससे दुनिया भर के लोगों और कई मानवाधिकार संगठनों में गुस्सा है.

पिछले हफ्ते भारत सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई और बौद्ध शामिल हैं) के खिलाफ लगातार दुश्मनी पर गहरी चिंता जताई और कहा कि वह अपने पड़ोसी देश में हो रहे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख