Begin typing your search...

राजस्थान में MLA LAD फंड भ्रष्टाचार पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस-भाजपा विधायकों पर लगे आरोप; वीडियो वायरल से हलचल तेज

राजस्थान में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MLA LAD) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) हरकत में आ गया है और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. हालांकि इन वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

राजस्थान में MLA LAD फंड भ्रष्टाचार पर छिड़ा बवाल, कांग्रेस-भाजपा विधायकों पर लगे आरोप; वीडियो वायरल से हलचल तेज
X
( Image Source:  X/ @Ramraajya )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 14 Dec 2025 3:39 PM

राजस्थान में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MLA LAD) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो ने सत्ता और विपक्ष दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इन वीडियो में विकास कार्यों की सिफारिश के बदले कमीशन मांगे जाने और पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत के कथित दृश्य सामने आए हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) हरकत में आ गया है और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है. हालांकि इन वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद, वीडियो में किए गए दावों ने सरकारी तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

खींवसर से भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप

वायरल वीडियो में खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "50 लाख रुपए के विकास कार्य के बदले 40 प्रतिशत कमीशन देना होगा." आरोपों के अनुसार, इसमें से 10 लाख रुपए एडवांस के रूप में लेने की बातचीत भी सामने आई है. यह पूरा मामला विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों की अनुशंसा से जुड़ा बताया जा रहा है.

हिंडौन से कांग्रेस विधायक का नाम भी विवाद में

इसी तरह, हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव का नाम भी इस कथित घोटाले में सामने आया है. वायरल वीडियो और दस्तावेजों के हवाले से दावा किया गया है कि 80 लाख रुपए के विकास कार्य की अनुशंसा के बदले 50 हजार रुपए लिए जाने की बात हुई. बताया जा रहा है कि इस संबंध में जिला परिषद के सीईओ के नाम अनुशंसा पत्र भी जारी किए गए, जिससे पूरी प्रक्रिया और प्रशासनिक भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं.

बयाना से निर्दलीय विधायक के पति पर आरोप

विवाद यहीं नहीं थमता। बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति का नाम भी इस प्रकरण में सामने आया है. आरोप है कि उन्होंने 40 लाख रुपए की डील फाइनल की. वायरल वीडियो में कथित तौर पर विकास कार्यों को लेकर पैसों की बातचीत होती दिखाई दे रही है.

अफसरों तक को हिस्सा देने की बात का दावा

इन मामलों में यह भी दावा किया गया है कि अधिकारियों को भी थोड़ा-थोड़ा देने की चर्चा हुई. इससे प्रशासनिक स्तर पर मिलीभगत के आरोप और गहरे हो गए हैं. यदि ये आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह पूरा तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख