Begin typing your search...

'टी-शर्ट पहनने वाला खादी पर देता है लेक्चर', Congress Rally पर भड़के Sambit Patra, कहा - ‘राहुल का असली चेहरा…’

Congress Vote Chori Rally: दिल्ली में कांग्रेस की Vote Chori के खिलाफ रैली पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘टी-शर्ट पहनने वाला खादी पर लेक्चर देता है.’ वहीं बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी के कांग्रेस को नकारी हुई पार्टी करार दिया.

टी-शर्ट पहनने वाला खादी पर देता है लेक्चर, Congress Rally पर भड़के Sambit Patra, कहा - ‘राहुल का असली चेहरा…’
X
( Image Source:  ANI )

Congress Vote Chori Rally Delhi: दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की SIR के खिलाफ आयोजित रैली पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘टी-शर्ट पहनने वाला खादी पर लेक्चर दे रहा है.’. पात्रा के इस बयान के बाद सियासी हलकों में बहस तेज हो गई है कि क्या वोट चोरी का आरोप मुद्दों से ज्यादा प्रतीकात्मक राजनीति बनकर रह गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर वोट चोरी को लेकर निशाना साधा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "आज कांग्रेस पार्टी रामलीला मैदान में वोट चोरी के खिलाफ रैली कर रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस शासित बाकी राज्यों से भी लोग आ रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि लोकतंत्र के मंदिर यानी सदन में चर्चा के बाद भी कांग्रेस पार्टी यह रैली कर रही है. राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा के लिए सदन में आवेदन दिया था. एसआईआर (SIR) पर लोकसभा और राज्यसभा में सभी ने अपने मन की बातों को रखा और केंद्रीय गृह मंत्री ने इसका जवाब दिया.

बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा, "एक व्यक्ति जो हमेशा टी-शर्ट पहनता है, उस दिन खादी पर लेक्चर देता है... और उसी से उनका असली रूप सामने आ जाता है. उन्होंने SIR के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाई... उन्होंने पूरी कहानी गढ़ी."

संबित पात्रा ने कहा कि इसके जवाब में जब गृह मंत्री अमित शाह ने एक-एक करके सभी मुद्दों पर जवाब दिए. कांग्रेस पार्टी ने सभी मुद्दों के बारे में सुना. जब वे तेलंगाना, हिमाचल, कर्नाटक में जीते, तो कोई वोट चोरी नहीं हुई, लेकिन जहां बीजेपी जीती, वहां वोट चोरी हुई. जब गृह मंत्री ने घुसपैठियों का जिक्र किया कि कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही है, तो उन्होंने गतिरोध पैदा किया और वॉकआउट कर दिया.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस का यह रुख साफ दिखाता है कि SIR के खिलाफ जो यह रैली हो रही है, वह कांग्रेस पार्टी द्वारा घुसपैठियों को बचाने की एक कोशिश है."

घुसपैठियों का मसीहा बनना चाहती है कांग्रेस - तरुण चुघ

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित रैली पहले से ही जनता द्वारा नकार दी गई है. कांग्रेस नेता अब 'घुसपैठियों के मसीहा' बनकर दिल्ली में 12वीं बार खुद को लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा महासचिव ने आरोप लगाया कि यह पूरा अभियान अवैध, नकली और मृत मतदाताओं को बचाने के लिए किया जा रहा है, जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा की अपार असफलता और जनता द्वारा उन्हें नकारे जाने के बाद अब राहुल गांधी फिर से नई लॉन्चिंग की तैयारी में हैं. देश पहले ही उनके झूठ और प्रोपेगेंडा को खारिज कर चुका है.”

प्रवीण खंडेलवाल बोले - 'कांग्रेस नकारी हुई पार्टी'

दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने SIR के खिलाफ रामलीला मैदान में आज आयोजित कांग्रेस की रैली पर कहा, "पहली बात तो कांग्रेस एक नकारी हुई पार्टी है जिसे देश भर से नकार दिया गया है. ये विफल लोगों का जमावड़ा है जो आज दिल्ली में जम रहा है जो पूरी तरह से विफल होगा. जहां तक वोट चोरी का सवाल है तो अमित शाह ने सदन में जिस प्रकार से इस आरोप की धज्जियां उड़ाई हैं, वो सबको पता है तो वोट चोरी का कोई मुद्दा नहीं है. ये कुछ फेल लोग हैं जो कहीं न कहीं अपनी राजनीतिक झेप मिटाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रहे हैं."

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "सबसे पहले तो कांग्रेस एक रिजेक्टेड पार्टी है, जिसे पूरे देश में रिजेक्ट कर दिया गया है. यह फेल लोगों का जमावड़ा है जो आज दिल्ली में इकट्ठा हो रहा है, जो पूरी तरह फेल होगा. जहां तक वोट चोरी का सवाल है, जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में इस आरोप की धज्जियां उड़ाई हैं. कुछ फेल लोग हैं जो किसी तरह अपनी राजनीतिक फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए ऐसे इवेंट कर रहे हैं."

देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस 'वोट चोरी' रैली जारी है. इस रैली में अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे है. इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी.

India News
अगला लेख