5 मैच, 34 गेंद और 46 रन, क्या T20 World Cup 2026 में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित होंगे संजू सैमसन? घरेलू मैदान में भी हुए फेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. 5 मैचों में सिर्फ 46 रन और घरेलू मैदान पर भी फ्लॉप होना टीम मैनेजमेंट के लिए टेंशन वाली बात है. यही नहीं, पेस बॉलिंग के खिलाफ उनकी कमजोरी भी T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.
संजू सैमसन
Sanju Samson performance in Ind vs NZ T20I Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में संजू सैमसन ने अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराशा किया है. उनका बल्ला इस सीरीज में खामोश ही रहा. सैमसन के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढा दिया है, क्योंकि अगले महीने 7 फरवरी से T20 World Cup शुरू होने जा रहा है.
संजू सैमसन को टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे भरोसे पर खरे नहीं उतरे. यहां तक कि अपने घरेलू मैदान तिरुअनंतपुरम में खेले जा रहे पांचवें टी-20 में भी वे महज 6 रन बनाकर आउट हो गए.
5 मैचों में खेली महज 34 गेंदें
सैमसन ने पांच मैचों की सीरीज में महज 34 गेंदें खेलीं. इस दौरान वे 1 बार गोल्डन डक पर आउट हुए. कुल मिलाकर उन्होंने इस सीरीज में केवल 46 रन ही बनाए.
संजू सैमसन का इस सीरीज में प्रदर्शन
- पहला मैच- 10 रन, 7 गेंद
- दूसरा मैच -6 रन, 5 गेंद
- तीसरा मैच- 0 रन, 1 गेंद
- चौथा मैच- 24 रन, 15 गेंद
- पांचवां मैच- 6 रन, 6 गेंद
पेस के सामने बेबस नजर आते हैं सैमसन (Sanju Samson vs Pace in T20Is since 2025)
- पारी : 16
- गेंद: 131
- रन: 166
- आउट: 13
- औसत: 12.76
- स्ट्राइक रेट: 126.71
- पावरप्ले में आउट: 10
पेस के खिलाफ सैमसन को होती है समस्या
कुल मिलाकर पेस के खिलाफ संजू सैमसन को बड़ी समस्या होती है. उनका औसत 12.76 T20I ओपनर/टॉप-ऑर्डर के हिसाब से काफी कम है. 13 में से 10 बार वे Powerplay के अंदर आउट हो चुके हैं. नई गेंद और hard lengths के सामने उनका संघर्ष साफ दिखता है.Intent है, लेकिन consistency नहीं है. स्ट्राइक रेट ठीक-ठाक है, लेकिन बार-बार जल्दी आउट होने से impact नहीं बन पा रहा.





