IND vs NZ: संजू सैमसन के सिक्योरिटी गार्ड बने सूर्यकुमार यादव! दिल जीत लेगा ये मजेदार VIDEO
टीम इंडिया 5वें T20I के लिए जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन का खास अंदाज में वेलकम किया.
Sanju Samson-Suryakumar Yadav
India vs New Zealand Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है.
जैसे ही टीम इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंची तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन का खास अंदाज में वेलकम किया. सूर्यकुमार यादव ऐसे सबको साइड करते दिखे जैसे वे संजू के सिक्योरिटी गार्ड हो. इस खास पल का मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल पर छाया वीडियो
दरअसल केरल के तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम संजू सैमसन का होम ग्राउंड है. लेकिन आज तक टीम इंडिया के लिए वे अपने होम ग्राउंड पर एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. ये पहला मौका है जब संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए अपने होम ग्राउंड पर पहला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे. इसी को देखते हुए सूर्यकुमार यादव उनका खास तरीके से एयरपोर्ट पर वेलकम करते हुए दिखाई दिए.
इस मजेदार वीडियो ने अब फैंस का भी दिल जीत लिया है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'घर वापसी का भावपूर्ण दृश्य. अब बस इसमें रन दिखाने वाला हिस्सा बाकी है.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि मैदान पर प्रतिद्वंद्वी से लेकर घर पर शाही अंदाज तक. क्रिकेट, भाईचारा और उमंग, यही वजह है कि हम इस खेल से प्यार करते हैं.
सीरीज में कुछ खास नहीं रहा संजू का प्रदर्शन
ये सीरीज संजू सैमसन के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रही है. टीम इंडिया को ओपनिंग में संजू से काफी उम्मीदें थी लेकिन वे अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. संजू के बल्ले से सीरीज के 4 मैचों में अभी तक कुल 40 ही रन निकले हैं.
पहले मैच में संजू ने 10, दूसरे मैच में 6, तीसरे में शून्य और चौथे मैच में 24 रन बनाए थे. ऐसे में अब फैंस को संजू से उनके होम ग्राउंड पर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.





