PAK vs AUS 1st T20I: शिवम दुबे की तरह रन आउट हुए मिचेल ओवेन, जंपा के 'चौका' के बावजूद 22 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया
PAK vs AUS 1st T20I में पाकिस्तान ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराकर सीरीज की दमदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की टीम 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. मैच का सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ओवेन ठीक उसी अंदाज़ में रन आउट हुए, जैसा हाल ही में शिवम दुबे के साथ हुआ था.
PAK vs AUS 1st T20I: शिवम दुबे की तरह रन आउट हुआ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, जंपा ने लिए 4 विकेट
PAK vs AUS 1st T20I Highlights: पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी-20 में 22 रन से हरा दिया. पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. सैम अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हालांकि, इस दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी मिचेल ओवेन उसी तरह रन आउट हुए, जिस तरह शिवम दुबे न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में आउट हुए थे. मोहम्मद नवाज ने ओवेन को पवेलियन की राह दिखाई.
दरअसल, यह पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11 वें ओवर का है. यह मोहम्मद नवाज का पहला ओवर था. स्ट्राइक पर कैमरून ग्रीन थे. ग्रीन ने नवाज की पहली ही गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेला, लेकिन गेंद नवाज के हाथों को छूते हुए स्टंप पर लग गई. इससे नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े ओवेन रन आउट हो गए, क्योंकि वे क्रीज के बाहर निकल आए थे.
शिवम दुबे भी इसी तरह हो चुके हैं आउट
इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ शिवम दुबे भी इसी तरह रन आउट हुए थे. हर्षित राणा ने गेंद को सीधे खेला और वह गेंदबाज की अंगुलियों को छूते हुए डायरेक्ट स्टंप पर लगी. इससे दुबे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. वे क्रीज से आगे निकल चुके थे.
फ्लॉप हुए साहिबजादा फरहान
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम अयूब ने बनाए. उन्होंने 22 गेंद में 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए. वहीं, कप्तान सलमान अली आगा ने 27 गेंद में 4 छक्के औ 1 चौका लगाते हुए 39 रन बनाए. इसके अलावा, बाबर आजम ने 24, फखर जमान ने 10, उस्मान खान ने 18, शादाब खान ने 1 और शाहीन अफरीदी ने 0 रन बनाए. मोहम्मद नवाज 15 और सलमान मिर्जा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
एडम जंपा ने चार बल्लेबाजों को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इनमें से तीन बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तरह सिक्स जड़ने के चक्कर में कैच आउट हुए, जबकि बाबर आजम को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
कैमरून ग्रीन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वहीं, कप्तान ट्रेविस हेड 23 रन ही बना सके. इसके अलावा, जेवियर बार्टलेट ने 25 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए. मैथ्यू शॉर्ट 5, मैट रेनशॉ 15, कूपर कोनोली 0, मिचेल ओवेन 8, जोश फिलिप 12 और जैक एडवर्ड्स 5 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब और अबरार अहमद ने 2-2 , जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.





