Begin typing your search...

आशिकों के लिए शुरू होने वाला है प्यार का हफ्ता, जानें Valentine Week की पूरी लिस्ट

फरवरी आते ही हवा में हल्की-सी मिठास घुलने लगती है. बाजार में लाल गुलाब दिखने लगते हैं, गिफ्ट शॉप सज जाती हैं और मोबाइल पर रोमांटिक मैसेज बढ़ जाते हैं. वजह है वैलेंटाइन वीक, जो जल्द ही शुरू होने वाला है.

Valentine Week list 2026
X

when is Valentine Day 2026

( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Jan 2026 5:36 PM IST

फरवरी आते ही मौसम में सिर्फ ठंडक नहीं, इश्क़ की गरमाहट भी घुलने लगती है. दिल वाले अपने कैलेंडर पर नजरें गड़ाए रहते हैं, क्योंकि यही वो समय होता है जब प्यार जताने के बहाने खुद-ब-खुद मिल जाते हैं. गुलाब से शुरुआत, चॉकलेट से मिठास, टेडी से नर्म एहसास और वादों से रिश्तों की मजबूती-Valentine Week मानो रिश्तों का पूरा सिलेबस लेकर आता है.

अगर आप भी सोच रहे हैं कि किस दिन क्या देना है, कब दिल की बात कहनी है और कब गले लगाकर बिना शब्दों के सब कुछ समझा देना है, तो घबराइए नहीं. वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट तैयार है, ताकि आप एक भी मौका मिस न करें और हर दिन को बना सकें खास, यादगार और थोड़ा सा फिल्मी भी.

कब से शुरू है Valentine Week?

  • 7 फरवरी – रोज डे: इस दिन लोग अपने जज्बात गुलाब देकर जताते हैं. लाल, पीला या गुलाबी, हर रंग अपने अलग मतलब के साथ दिल की बात कहता है.
  • 8 फरवरी – प्रपोज डे: जो बात लंबे समय से दिल में है, उसे कहने का सही समय. हिम्मत जुटाइए और अपने खास इंसान से खुलकर इजहार कीजिए.
  • 9 फरवरी – चॉकलेट डे: रिश्तों में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट से बेहतर क्या! छोटी-सी ट्रीट बड़े इमोशन जगा देती है.
  • 10 फरवरी – टेडी डे: टेडी बियर सिर्फ खिलौना नहीं, बल्कि प्यारा-सा एहसास है, जो आपके अपनापन को दिखाता है.
  • 11 फरवरी – प्रॉमिस डे: इस दिन रिश्ते को मजबूत करने के लिए वादे किए जाते हैं. साथ निभाने की कसमें माहौल को इमोशनल बना देती हैं.
  • 12 फरवरी – हग डे: एक गर्मजोशी भरी झप्पी कई अनकही बातें कह देती है. अपनापन जताने का सबसे सरल तरीका.
  • 13 फरवरी – किस डे: यह दिन रिश्ते में भरोसा और करीबियों को दिखाता है. खामोशी में भी भावनाएं गहरी हो जाती हैं.
  • 14 फरवरी – वैलेंटाइन डे: पूरा हफ्ता मनाने के बाद आता है असली दिन. साथ होने की खुशी, इजहार और यादगार पलों का दिन.

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. वे तीसरी सदी में रोम के एक पादरी थे. उस समय सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने सैनिकों की शादी पर रोक लगा दी थी, क्योंकि उसका मानना था कि शादीशुदा सैनिक अच्छे योद्धा नहीं बन पाते. लेकिन सेंट वैलेंटाइन ने इस आदेश को नहीं माना और चोरी-छिपे सैनिकों की शादियां करवाईं. वे मानते थे कि दुनिया में नफरत और युद्ध से ज्यादा ताकत प्यार में है. इसलिए आज के दिन लोग उन्हें सम्मान देते हुए प्रेम और रिश्तों का त्योहार मनाते हैं.

अगला लेख