Begin typing your search...

धोनी-सोरेन की मुलाकात से झारखंड में बढ़ी हलचल, वजह बनी चर्चा का विषय

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS Dhoni की झारखंड के CM हेमंत सोरेन से अचानक हुई मुलाकात ने सियासी और खेल जगत दोनों में चर्चाओं को तेज कर दिया है.

cm Hemant Soren meet MS Dhoni
X

Hemant Soren-MS Dhoni

( Image Source:  X/ @AvPakad )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 30 Jan 2026 6:45 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अचानक हुई मुलाकात ने सियासी और खेल जगत दोनों में चर्चाओं को तेज कर दिया है. इस मुलाकात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साझा की, जिसके बाद से इसके मायने और उद्देश्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

इस शिष्टाचार भेंट के दौरान गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. हालांकि, इस मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इसे राज्य के गौरव, खेल संस्कृति और आपसी सम्मान से जुड़ी मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है.

अचानक हुई मुलाकात

महेंद्र सिंह धोनी के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि इस मुलाकात के पीछे असल वजह क्या थी. माना जा रहा है कि नए साल के मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, हालांकि इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

कल्पना सोरेन से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री से मुलाकात के साथ-साथ धोनी ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की. राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहीं कल्पना सोरेन के विधायक बनने के बाद यह मुलाकात राज्य के प्रमुख चेहरों के बीच आपसी सौहार्द के रूप में भी देखी जा रही है.

हेमंत सोरेन ने धोनी को बताया ‘स्पोर्टिंग लीगेसी’

इस मुलाकात को हालिया घटनाक्रम से जोड़कर भी देखा जा रहा है. विश्व आर्थिक मंच (WEF), दावोस में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महेंद्र सिंह धोनी का उल्लेख झारखंड की ‘स्पोर्टिंग लीगेसी’ के प्रतीक के रूप में किया था. उन्होंने कहा था कि धोनी जैसे आइकन के साथ मिलकर राज्य में वैश्विक स्तर की खेल अकादमियां विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में यह मुलाकात खेल विकास से जुड़ी संभावित योजनाओं का संकेत भी मानी जा रही है.

ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं धोनी?

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड सरकार पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाने और राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव का लाभ उठाने पर विचार कर रही है. धोनी का झारखंड से गहरा नाता और उनकी वैश्विक लोकप्रियता, राज्य के पर्यटन और खेल विकास के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकती है.

Jharkhand News
अगला लेख