सुनेत्रा पवार बनेंगी डिप्टी CM! NCP विधायकों की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर- शनिवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह, मिल सकते हैं बड़े विभाग
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उन्हें आबकारी व खेल मंत्रालय मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
Sunetra Pawar to Become Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुनेत्रा पवार ने राज्य की उपमुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्ता संतुलन और आगामी चुनावी रणनीति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने से महायुति सरकार के भीतर नए राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री पद संभालने के साथ सुनेत्रा पवार के पास आबकारी (Excise) और खेल मंत्रालय का प्रभार भी रह सकता है. जानकारी है कि शनिवार शाम 5 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित है, हालांकि अब तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
NCP CLP की शनिवार दोपहर 2 बजे होगी बैठक
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधानमंडल दल (CLP) की अहम बैठक शनिवार दोपहर 2 बजे बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद नेतृत्व और सरकार में फेरबदल को लेकर अंतिम मुहर लग सकती है.
वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने हाथ में ले सकते हैं फडणवीस
उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बड़ी जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में हैं. सूत्रों का कहना है कि आगामी बजट सत्र से पहले फडणवीस वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने हाथ में ले सकते हैं. इसका मकसद बजट तैयारियों और आर्थिक नीतियों पर मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी सुनिश्चित करना बताया जा रहा है.
क्यों अहम है सुनेत्रा पवार का नाम?
सूत्र बताते हैं कि NCP के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की भविष्य की दिशा और संगठनात्मक मजबूती को देखते हुए सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा था. खासतौर पर 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को देखते हुए इस फैसले को रणनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर पवार परिवार के भीतर भी गहन चर्चा हुई, जिसके बाद सुनेत्रा पवार ने सहमति दी. पार्टी के अंदर इसे जमीनी स्तर पर बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
अनिल देशमुख का बड़ा बयान
इधर, मुंबई में NCP (शरदचंद्र पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिवंगत अजित पवार को याद करते हुए उन्हें महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश का एक “टावरिंग लीडर” बताया. उन्होंने कहा कि अजित पवार अपनी प्रशासनिक क्षमता, निर्णायक फैसलों और मजबूत राजनीतिक पकड़ के लिए जाने जाते थे. देशमुख ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट, को-पायलट, क्रू मेंबर्स और अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी के निधन पर भी गहरा दुख जताया. उन्होंने बताया कि वह हादसे में मारी गई क्रू मेंबर पिंकी माली के परिवार से मिलने उनके घर गए थे, जहां पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
एनसीपी के दोनों गुटों के विलय का खुलासा
अनिल देशमुख ने यह भी खुलासा किया कि अजित पवार की एक बड़ी राजनीतिक इच्छा थी- एनसीपी के शरद पवार गुट और अजित पवार गुट का एकजुट होना. इस दिशा में जयंत पाटिल समेत कई नेताओं के साथ बातचीत चल रही थी और लगभग सहमति बन चुकी थी. देशमुख के मुताबिक, पहले नगर निकाय चुनावों के बाद 20 जनवरी तक विलय की घोषणा तय थी, फिर जिला परिषद चुनावों के चलते तारीख आगे बढ़ाई गई और 10 फरवरी के आसपास ऐलान की संभावना थी, लेकिन उससे पहले हुए दर्दनाक विमान हादसे ने पूरी प्रक्रिया को रोक दिया.
'सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाना हम सभी के लिए खुशी की बात '
अनिल देशमुख ने संकेत दिए कि अब आगे का फैसला शरद पवार, सुनेत्रा पवार, पार्थ पवार, जय पवार और पूरे पवार परिवार की सामूहिक चर्चा के बाद ही लिया जाएगा. वहीं, सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा पर अनिल देशमुख ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह सभी के लिए खुशी की बात होगी, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी और परिवार की आपसी सहमति से ही होगा.





