Ajit Pawar Family Tree: 28 जनवरी 2026 को जब अजित पवार ने दुनिया को अलविदा कहा तो कई खबरें सामने आने लगी इस कड़ीं में अजित पवार के परिवार की पूरी जानकारी जानते हैं और उनके माता-पिता अनंतराव पवार और अशाताई पवार, दादा-दादी गोविंद पवार और शारदा पवार, पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार और जय पवार, भाई-बहन और उनके चाचा शरद पवार के साथ मजबूत राजनीतिक संबंध शामिल हैं. पवार परिवार महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों में से एक माना जाता है. यह विस्तृत परिवार वृक्ष बताता है कि कैसे अजित पवार बारामती से उठकर छह बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने.