अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बड़ा और प्रभावशाली नाम हैं. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं. अपने सख्त प्रशासनिक फैसलों, स्पष्ट बयानों और तेज राजनीतिक रणनीतियों के लिए पहचाने जाने वाले अजित पवार कई बार राज्य सरकार में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. बारामती से लगातार विधायक चुने जाने वाले अजित पवार को जमीनी राजनीति का अनुभवी नेता माना जाता है. उनका राजनीतिक सफर उपलब्धियों के साथ-साथ विवादों से भी भरा रहा है, लेकिन इसके बावजूद वे राज्य की सत्ता राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं. हाल के वर्षों में पार्टी के भीतर हुए राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण वे लगातार सुर्खियों में रहे हैं. महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था, विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक फैसलों में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है.