Begin typing your search...

Sunetra Pawar : राजनीति में नई नहीं सुनेत्रा पवार, अजित पवार के निधन के बाद बन सकती हैं डिप्‍टी सीएम

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद अब उनकी पत्‍नी सुनेत्रा पवार को अगला डिप्‍टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है.

Sunetra Pawar may become Maharashtra Deputy CM
X

sunetra pawar

( Image Source:  X/ @ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 29 Jan 2026 4:01 PM IST

महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद अब उनकी पत्‍नी सुनेत्रा पवार को अगला डिप्‍टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं प्रफुल्‍ल पटेल और छगन भुजबल ने उनसे मुलाकात की है और उन्‍हें उपमुख्‍यमंत्री बनाए जाने का प्रस्‍ताव मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने रखा जाएगा. एनसीपी के भीतर नेतृत्व को लेकर मंथन शुरू हो चुका है और अब चर्चा है कि पार्टी और सरकार - दोनों में बड़े चेहरे बदले जा सकते हैं.

बता दें कि पवार के निधन के बाद से ही उनके उत्तराधिकारी को लेकर कयास लगाए रहे थे. अब अगर सूत्रों की मानें तो सुनेत्रा पवार को यह जिम्‍मेदारी मिल सकती है. सुनेत्रा राजनीति में नई भी नहीं हैं. वहीं प्रफुल्‍ल पटेल को एनसीपी का नया अध्‍यक्ष बनाए जाने की चर्चा है. पार्टी के दोनों धड़ों को एक करने के मुद्दे पर बाद में चर्चा की जाएगी.

सुनेत्रा पवार की खूबियां

जन्म और पारिवारिक पृष्ठभूमि : सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को हुआ. वह महाराष्ट्र के प्रभावशाली पवार राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं और 1985 में अजित पवार से विवाह हुआ.

अजित पवार की पत्नी भर नहीं, अलग पहचान : छह बार डिप्टी सीएम रहे अजित पवार की पत्नी होने के बावजूद सुनेत्रा पवार हमेशा स्वतंत्र पहचान के साथ आगे बढ़ीं और सिर्फ ‘राजनीतिक पत्नी’ बनकर नहीं रहीं.

ब्यूटी विद ब्रेन : उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है और इसी वजह से उन्हें अक्सर ‘Beauty with Brain’ कहा जाता है.

राज्यसभा सांसद के रूप में एंट्री : जून 2024 में प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट पर वह निर्विरोध चुनी गईं और राष्ट्रीय राजनीति में औपचारिक एंट्री हुई.

पर्यावरण और जैविक खेती से जुड़ाव : 2010 में उन्होंने Environmental Forum of India (EFOI) की स्थापना की, जो जैविक खेती, इको-विलेज और पर्यावरण संरक्षण पर काम करता है.

ग्रीन वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित : पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास में योगदान के लिए उन्हें ‘Green Warrior Award’ सहित कई सम्मान मिल चुके हैं.

उद्योग जगत में भूमिका : वह बारामती टेक्सटाइल कंपनी की चेयरपर्सन हैं और ग्रामीण-औद्योगिक अर्थव्यवस्था से जुड़े सेक्टर में सक्रिय हैं.

शिक्षा संस्थानों से जुड़ाव : वह शरद पवार द्वारा स्थापित विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं.

वैश्विक मंच पर मौजूदगी : 2011 से वह फ्रांस स्थित World Entrepreneurship Forum की थिंक टैंक सदस्य हैं और उद्यमिता व सतत विकास पर वैश्विक विमर्श का हिस्सा हैं.

एनसीपी की संभावित नई धुरी : अजित पवार के निधन के बाद पार्टी में सहानुभूति फैक्टर, पारिवारिक विरासत और संगठनात्मक नेटवर्क के चलते सुनेत्रा पवार को एनसीपी (अजित गुट) की संभावित नई धुरी माना जा रहा है.

India Newsअजित पवार
अगला लेख