Begin typing your search...

पंचतत्व में विलीन हुए 'दादा' अजित पवार, हर आंख हुई नम; दोनों बेटों ने दी मुखाग्नि

अजित पवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम संस्कार के दौरान भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां बड़ी संख्या में लोग पवार परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े नजर आए.

Ajit Pawar Funeral
X

Ajit Pawar Funeral

( Image Source:  X/ @ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 29 Jan 2026 1:05 PM IST

Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र की राजनीति आज शोक में डूबी हुई है. राज्य के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार का बुधवार को एक दर्दनाक प्लेन क्रैश में निधन हो गया. इस हादसे की खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में शोक की लहर दौड़ गई. गुरुवार को अजित पवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

अंतिम संस्कार के दौरान भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां बड़ी संख्या में लोग पवार परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े नजर आए. हर आंख नम थी और माहौल बेहद गमगीन रहा.

राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

अजित पवार के अंतिम संस्कार में राज्य सरकार की ओर से उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. प्रशासनिक और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां इस मौके पर मौजूद रहीं. सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बीच अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की गईं.

बेटों पार्थ और जय ने दी मुखाग्नि

इस भावुक मौके पर अजित पवार के दोनों बेटों, पार्थ पवार और जय पवार ने नम आंखों से अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. बेटे अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और पूरे माहौल में शोक की गहराई साफ झलकती रही.

समर्थकों और कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन

अंतिम संस्कार के बाद पार्थ पवार और जय पवार ने वहां मौजूद एनसीपी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया दोनों ने नम आंखों से उन सभी लोगों का आभार जताया, जो अपने नेता को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे थे.

भावुक माहौल में उमड़ा जनसैलाब

अजित पवार की अंतिम यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ ने उनके प्रति लोगों के सम्मान और स्नेह को दर्शाया. समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि पार्टी से जुड़े लोगों और आम जनता के साथ उनके संबंध कितने गहरे थे. पूरे माहौल में शोक, सम्मान और भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिला.

India Newsअजित पवार
अगला लेख