'अजित दादा, तुम बहुत याद आओगे', बेबाक बयानों से लेकर सादगी तक, 5 न भूलने वाले वायरल Video
महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनके पुराने बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो उनकी बेबाक राजनीति, साफगोई और आम लोगों से जुड़े साफगोई वाले स्वभाव को उजागर करते हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ सत्ता का हिस्सा नहीं होते, बल्कि आम लोगों की ज़ुबान बन जाते हैं. अजित पवार उन्हीं में से एक थे. बेबाक बयान, बिंदास अंदाज और जमीन से जुड़ी सादगी उनकी पहचान थी. सत्ता के गलियारों से लेकर चाय की दुकान तक, हर जगह उनकी हाजिरजवाबी के किस्से चलते थे. उनके अचानक चले जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो फिर से वायरल हो रहे हैं, जिनमें कभी तंज है, कभी ठहाका, तो कभी सामाजिक संदेश. ये पांच वायरल वीडियो सिर्फ क्लिप नहीं, बल्कि अजित दादा की वही छवि हैं, जिसने महाराष्ट्र के लोगों के दिलों में उन्हें हमेशा के लिए जिंदा कर दिया.
1. 'इनका शाम को पता चलेगा… मैं तो लेने वाला हूं' - सत्ता से पहले का तंज
महायुति सरकार में शपथ से ठीक पहले एकनाथ शिंदे पर कसा गया अजित पवार का यह तंज आज फिर वायरल हो रहा है. यह वीडियो साबित करता है कि अजित दादा सत्ता में हों या बाहर, उनकी भाषा हमेशा सीधी और निडर रही. अपने हाजिर जवाबी से महाराष्ट्र के लोगों का दिल जीतने वाला 'अजित' चला गया.
2. '70 हजार करोड़ का आरोप लगाने वालों के साथ ही आज सरकार में हूं'
एक वायरल वीडियो में अजित पवार खुद पर लगे कथित घोटाले के आरोपों को लेकर राजनीतिक व्यंग्य करते नजर आते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह एक सवाल के जवाब में कहते हैं, 'मुझ पर 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था, है ना? आज मैं उन्हीं लोगों के साथ सरकार में हूं, जिन्होंने मुझ पर आरोप लगाया था. साफ है कि अजित पवार सवाल के जवाब में वॉशिंग मशीन वालों को औकात दिखा रहे हैं. यह बयान उनकी रणनीतिक राजनीति और सधे हुए कटाक्ष का उदाहरण माना जा रहा है.
3. 'अगर विमान स्मूद उतरे तो समझो महिला पायलट है'
अजित पवार का दो साल पुराना यह ट्वीट, जिसमें उन्होंने महिला पायलटों की तारीफ की थी, उनके निधन के बाद फिर चर्चा में है. यह बयान उनके प्रगतिशील और सम्मानजनक सोच को दर्शाता है.
4. 'बटेंगे तो कटेंगे नॉर्थ में चलता होगा, महाराष्ट्र में नहीं'
धर्म और ध्रुवीकरण की राजनीति पर अजित पवार का यह बयान महाराष्ट्र की सामाजिक-राजनीतिक पहचान से जुड़ा माना जाता है. उनके इस स्टेटमेंट से शिव-शाहू-फुले-अंबेडकर की विचारधारा पर उनका अडिग रुख साफ झलकता है. PM मोदी के सामने भी वह खुलकर बोलने वाला चला गया. धर्मनिरपेक्ष अजित दादा.
5. 'तो फिर 100 रुपये लगेंगे' – चाय की दुकान वाला किस्सा
रोड साइड चाय वाले के साथ अजित पवार का यह मजेदार किस्सा उनकी सादगी और आम लोगों से जुड़ाव को दिखाता है. एक तस्वीर के बदले 100 रुपये की बात पर पूरा माहौल ठहाकों से भर गया. दरअसल, अजित दादा लोगों अपने जुड़ाव वाले एक वीडिये में रोड साइड में चाय पीने लगे. चाय पिलाने वाले लड़के से कहा, भाई चाय पिलाओगे. साथ ही ये भी पूछा कि चाय कितने की है. इस पर लड़के ने जवाब दिया, 'दादा मुझे पैसे नहीं चाहिए. मुझे बस आपके साथ एक तस्वीर चाहिए. फिर अजित पवार ने कहा कि तो फिर 100 रुपये लगेंगें. इस पर सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े.





