Begin typing your search...

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत-पाकिस्तान में होगा 'महामुकाबला', एशिया कप में मिली हार का बदला ले पाएगी भारतीय टीम?

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें 1 फरवरी को आमने-सामने होंगी. भारत अगर यह मैच जीता तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.

U-19 World Cup 2026 India vs Pakistan Match
X

U-19 World Cup 2026:  भारत से हारा तो वर्ल्ड कप से बाहर होगा पाकिस्तान

( Image Source:  instagram.com/asiancricketcouncil )

India vs Pakistan U19 match semi final equation: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच अपने चरम पर है. सेमीफाइनल की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले अंतिम-4 (सेमीफाइनल) में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, अब बचे हुए तीन स्थानों के लिए दोनों ग्रुप्स की 6 टीमें अभी भी उम्मीद में हैं, जबकि 5 टीमों का सफर आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है.

सबसे ज्यादा निगाहें टिकी हैं ग्रुप-2 के भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर, जो सेमीफाइनल की दिशा और दशा तय करने वाला साबित हो सकता है. यह हाई-वोल्टेज मैच रविवार, 1 फरवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आई थीं, जहां पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी.

ग्रुप-1 का समीकरण

ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल टिकट कन्फर्म कर लिया है. वेस्टइंडीज की स्थिति बेहद कमजोर है. टीम ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और उसके 4 अंक हैं, लेकिन -0.421 का खराब नेट रन रेट उसकी सबसे बड़ी परेशानी है. अफगानिस्तान और इंग्लैंड की हार के बावजूद वेस्टइंडीज को बड़े अंतर की जीतों की जरूरत होगी, जो लगभग नामुमकिन नजर आ रही है.

अफगानिस्तान के पास 4 अंक हैं और अगर वह आयरलैंड को हराता है तो 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. उसका नेट रन रेट (+1.020) श्रीलंका (-0.181) से कहीं बेहतर है, जिससे उसकी दावेदारी मजबूत नजर आती है.

ग्रुप-2 का समीकरण

ग्रुप-2 से न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश बाहर हो चुके हैं. भारत ने अब तक अपने तीनों मैच जीतकर +3.337 के शानदार नेट रन रेट के साथ टॉप पर कब्जा जमा रखा है. इंग्लैंड भी 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट भारत से कम है. पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और वह तीसरे स्थान पर है.

बचे हुए मुकाबले

  • 30 जनवरी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
  • 31 जनवरी: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे
  • 1 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान

अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को हरा देता है

इस स्थिति में भारत का सेमीफाइनल टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. पाकिस्तान अगर भारत को हरा देता है, तो भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान, तीनों के 6-6 अंक होंगे और फैसला नेट रन रेट से होगा. यह पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतर परिस्थिति मानी जा रही है.

अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हरा देता है

इंग्लैंड 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चमत्कारी जीत चाहिए होगी, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के नेट रन रेट में बड़ा अंतर है.

अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है

भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. इसके बाद किसी भी मैच के नतीजे या नेट रन रेट का कोई महत्व नहीं रह जाएगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख