T20 WC 2026 से पहले टीम इंडिया की खुल गई पोल! भारी न पड़ जाए ये गलती, ऐसे कैसे ट्रॉफी बचाएगी 'SKY' सेना?
T20 WC 2026 से पहले टीम इंडिया की एक गंभीर कमजोरी खुलकर सामने आ गई है, जिसे अब नजरअंदाज करना मुश्किल होता जा रहा है
team india
टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के चौथे मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. भले ही टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम कर चुकी हो लेकिन चौथे मैच में मिली हार ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों पर सवाल उठा दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की एक गंभीर कमजोरी खुलकर सामने आ गई है, जिसे अब नजरअंदाज करना मुश्किल होता जा रहा है. लगातार टीम इंडिया की ये कमी सामने आ रही है.
बुरी तरह फ्लॉप भारतीय सलामी जोड़ी
इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाजों का जल्दी आउट होना रहा. चार मैचों में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब भारत की ओपनिंग जोड़ी टिककर रन बना पाई हो हर मुकाबले में शुरुआत लड़खड़ाती नजर आई, जिससे मिडिल ऑर्डर पर अतिरिक्त दबाव पड़ा.
पहले मैच से ही दिखने लगी थी कमजोरी
सीरीज के पहले मुकाबले में ही खतरे की घंटी बज गई थी. भारत का पहला विकेट सिर्फ 18 रन के स्कोर पर गिर गया, जब दूसरा ओवर चल रहा था. संजू सैमसन केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम को शुरुआती झटका लगा. दूसरे मैच में हालात और बिगड़ गए. टीम इंडिया का पहला विकेट महज 6 रन के स्कोर पर गिर गया यह विकेट पहले ही ओवर में गिरा और एक बार फिर संजू सैमसन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे-चौथे मैच में भी नहीं बदली कहानी
तीसरे मुकाबले में तो शुरुआत और भी निराशाजनक रही. भारत का पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया. संजू सैमसन इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार बने. सीरीज के चौथे मैच में भी टीम इंडिया की ओपनिंग फेल रही. भारत का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया. इस बार अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, जिससे साफ हो गया कि समस्या किसी एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है.
जीत में दब गई थी कमी
हालांकि भारत ने पहले तीन मैच जीत लिए थे, लेकिन खराब शुरुआत के बावजूद जीत मिलने के कारण इस कमजोरी पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई चौथे मैच में हार के बाद यह कमी पूरी तरह उजागर हो गई. साफ है कि जीत के पीछे भी टीम की शुरुआत लगातार कमजोर रही.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टेंशन
अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बड़े टूर्नामेंट में लगातार शुरुआती विकेट गिरने का मतलब विपक्षी टीम को सीधा फायदा देना है. अब जरूरत है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस समस्या का जल्द समाधान निकाले, नहीं तो आने वाले समय में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.





