Begin typing your search...

8 पुरुषों से संबंध बनाकर महिला ने पैदा किए 11 बच्चे, 30 का है टारगेट; वजह कर देगी हैरान

अमेरिकी महिला की कहानी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. इस महिला ने 8 अलग-अलग पुरुषों से संबंध बनाकर अब तक 11 बच्चों को जन्म दिया है.

American TikTok Celebrity Woman
X

American TikTok Celebrity Woman

( Image Source:  X/ @Today_fires )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 29 Jan 2026 3:38 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक अमेरिकी महिला की कहानी तेजी से वायरल हो रही है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. इस महिला ने 8 अलग-अलग पुरुषों से संबंध बनाकर अब तक 11 बच्चों को जन्म दिया है और उसका लक्ष्य यहीं खत्म नहीं होता. दावा किया जा रहा है कि वह कुल 30 बच्चों की मां बनना चाहती है, जिसकी वजह जानकर लोग दंग रह जा रहे हैं.

यह मामला सोशल मीडिया, खासकर टिकटॉक पर जमकर चर्चा में है. महिला की सोच, उसका लक्ष्य और इसे लेकर उसकी खुली स्वीकारोक्ति ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. कोई इसे उसकी निजी पसंद बता रहा है, तो कोई इसे सामाजिक ढांचे पर सवाल खड़ा करने वाला कदम मान रहा है.

कौन है यह वायरल टिकटॉक सेलिब्रिटी?

वायरल हो रही इस महिला का नाम फाई (Faye) बताया जा रहा है. वह अमेरिका के टेनेसी राज्य के मेम्फिस शहर में रहती हैं. फाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और टिकटॉक सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

8 पुरुषों से संबंध, 11 बच्चों की मां

सोशल मीडिया पर सामने आई जानकारी के मुताबिक, फाई अब तक 8 अलग-अलग पुरुषों से संबंध बनाकर 11 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने खुले तौर पर यह भी बताया है कि उनका लक्ष्य भविष्य में और बच्चे पैदा करना है. फाई का दावा है कि वह कुल 30 बच्चों की मां बनना चाहती हैं.

इसी बात ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा हलचल मचा दी है. उनकी सोच और इस फैसले के पीछे की वजह को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर फेम कमाने के चलते महिला 30 बच्चे पैदा करना चाहती है.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आई सामने

ये यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'ये करना क्या चाहते है सोशल मीडिया की चाहत में.' दूसरे यूजर ने लिखा 'ऐसे करने से सेलिब्रिटी बन जाते हैं बताओ.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि 'वायरल होने की होड़ में निजी ज़िंदगी भी कंटेंट बन गई. सोचने वाली बात है.'

वायरल
अगला लेख