Begin typing your search...

लड़का होना आसान नहीं! VIDEO देख आएगा लड़की की हरकत पर गुस्सा, यूजर्स भी सुना रहे खरीखोटी

सोशल मीडिया पर एक पिज्जा डिलीवरी बॉय का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की की हरकत पर यूजर्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है.

Pizza Delivery Boy Viral Video
X

Pizza Delivery Boy Viral Video

( Image Source:  X/ @SaffronChargers )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 29 Jan 2026 2:54 PM

Pizza Delivery Boy Viral Video: कभी-कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है, जहां उम्र से पहले जिम्मेदारियों का बोझ कंधों पर आ जाता है. सपने पीछे छूट जाते हैं और आत्मसम्मान की कड़ी परीक्षा शुरू हो जाती है. ऐसे हालात में भी कुछ लोग हिम्मत नहीं हारते, न जिम्मेदारियों से भागते हैं और मेहनत को ही अपना सहारा बनाते हैं. ऐसी ही एक भावुक और झकझोर देने वाली घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के साथ हुई शर्मनाक हरकत ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है और समाज की उस मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो मेहनत को नहीं, हैसियत को आंकती है.

सड़क पर हुई स्कूल की दोस्त से मुलाकात

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की सड़क पर अचानक अपनी स्कूल की दोस्त से मुलाकात हो जाती है. बातचीत की बजाय लड़की मोबाइल निकालकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर देती है और उसका मजाक उड़ाने लगती है. लड़की वीडियो में तंज कसते हुए कहती है “तुम स्कूल में सबको प्रेरित करते थे और अब पिज्जा डिलीवर कर रहे हो?”

मजाक को बनाया सोशल मीडिया का तमाशा

यहीं नहीं, लड़की यहीं रुकती नहीं. वह यह कहते हुए हंसती है कि वह इस वीडियो को अपने दूसरे दोस्तों को भी भेजेगी. वीडियो में उसकी हंसी साफ सुनाई देती है, लेकिन इस दौरान वह यह नहीं सोचती कि सामने खड़ा युवक अपनी जिम्मेदारियों के लिए मेहनत कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

एक यूजर ने कमेंट करके लड़की के लिए लिखा कि 'वह एक दोस्त के रूप में, एक इंसान के रूप में, एक महिला के रूप में असफल रही.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'बहुत बड़ा अंतर, लड़का अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. जबकि यह लड़की बेरोजगार होकर अपने पिता के पैसों का मजा ले रही है.'

तीसरे यूजर ने लिखा 'मेरे साथ ऐसा दो बार हुआ. मैंने एक अच्छे इलाके में अपना घर खरीदा और एक दिन मेरे कॉलेज के दिनों का एक लड़का बिजली के प्लान बेचने के लिए मेरे दरवाजे पर आया. मुझे देखकर वह चौंक गया. मैंने उसे नमस्ते कहा, अंदर बुलाया और कोई असहजता नहीं दिखाई. वह थोड़ा शर्मिंदा हुआ, तो मैंने उससे कहा: ज़िंदगी में ऐसा होता रहता है. कोई बात नहीं.'

वायरल
अगला लेख