उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भैंसा गांव की रहने वाली पिंकी माली ने दिल्ली एयरपोर्ट कर्मचारी रहे अपने पिता शिव कुमार माली से एक खास वादा किया था. मेहनत, संघर्ष और सपनों से भरी यह कहानी एक बेटी के जज़्बे और उसके अधूरे वादे को सामने लाती है, जो बारामती विमान हादसे में हमेशा के लिए थम गया.