Begin typing your search...

U-19 वर्ल्ड कप में फिर दिखा वैभव सूर्यवंशी का तूफान, जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 गेंद में जड़ी फिफ्टी; एक ओवर में लगाए 2 छक्के और 1 चौका

अंडर-19 वर्ल्डकप 2026 में भारत बनाम जिम्बाब्वे सुपर-6 मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंद में तूफानी अर्धशतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.

photo of vaibhav suryavanshi
X

U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 24 गेंद में जड़ी फिफ्टी

( Image Source:  X/ @ImTanujSingh )

Vaibhav Suryavanshi fifty vs Zimbabwe: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय क्रिकेट के नए सितारे वैभव सूर्यवंशी लगातार अपना जलवा दिखा रहे हैं. मंगलवार को सुपर-6 चरण के पहले मुकाबले में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया और ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने महज़ 30 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान उनका आत्मविश्वास, शॉट सिलेक्शन और स्ट्राइक रेट साफ तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जैसा नजर आया.

24 गेंद में पूरी की फिफ्टी, तीसरी बार 50+ स्कोर

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनकी निरंतर आक्रामकता को दर्शाता है. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में उनका तीसरा अर्धशतक रहा. हालांकि, वह इस पारी को शतक में नहीं बदल सके. जब वैभव आउट हुए, तब भारतीय टीम का स्कोर 101 रन पर 3 विकेट हो चुका था.

भारत ने की तेज शुरुआत

भारतीय टीम ने मुकाबले की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की. पहले 10 ओवरों में ही भारत 99 रन बना चुका था. वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज के बीच पहले विकेट के लिए 25 गेंदों में 44 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई. इसके बाद 11वें ओवर में जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ टाटेंडा चिमूगोरो ने मैच में वापसी कराई. उन्होंने तीसरी गेंद में कप्तान आयुष म्हात्रे को पवेलियन भेजा, फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी को आउट किया. म्हात्रे ने 19 गेंद में 2 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 21 रन बनाए.

Panashe Mazai के चौथे ओवर में वैभव ने जड़े 2 छक्के

वैभव ने Panashe Mazai के चौथे ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़ा. उन्होंने दूसरी गेंद को चौके, जबकि तीसरी और आखिरी गेंद को सिक्स के लिए भेजा. इस तरह इस ओवर में कुल 18 रन आए.

टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का शानदार रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी इस समय टूर्नामेंट के सबसे चर्चित बल्लेबाज़ों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.

अजेय भारत, सुपर-6 में भी जीत की लय बरकरार

भारतीय अंडर-19 टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है. ग्रुप B में भारत ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और यूएसए को हराकर टॉप पोजिशन में रहते हुए सुपर-6 में जगह बनाई. सुपर-6 के पहले ही मुकाबले में टीम ने उसी आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की, जो पूरे टूर्नामेंट में दिखा है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा

भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. वह 5 बार चैंपियन रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 4 बार जीता है. हर नए टूर्नामेंट में भारत से खिताब का दावेदार होना इसी रिकॉर्ड का नतीजा है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख