Begin typing your search...

तिलक वर्मा की टीम इंडिया में होगी वापसी? BCCI ने खत्म किया सस्पेंस, न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे दो मैचों के लिए स्क्वॉड का किया एलान

तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह श्रेयस अय्यर रिप्लेसमेंट के तौर पर बने रहेंगे.

tilak varma injury update
X
बाउंड्री पर कैच लेते तिलक वर्मा
( Image Source:  ANI )

Tilak Varma injury update: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों के लिए अपडेटेड भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दोनों मैचों से भी बाहर रहेंगे. हालांकि, बोर्ड ने साफ किया है कि तिलक की रिकवरी सही दिशा में आगे बढ़ रही है और उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है.

बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. वह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैबिलिटेशन में लगातार सुधार कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें पूरी तरह मैच फिट होने में अभी और समय लगेगा. इसी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.”

तिलक वर्मा की वापसी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

BCCI के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बोर्ड के अनुसार, “तिलक 3 फरवरी को पूरी तरह मैच फिट होने के बाद मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे.” गौरतलब है कि 4 फरवरी को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत का वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाना है, जिससे पहले तिलक की वापसी टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर है.

श्रेयस अय्यर बने रहेंगे रिप्लेसमेंट

बीसीसीआई ने यह भी साफ किया कि बचे हुए दो टी20 मैचों में श्रेयस अय्यर ही तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में बने रहेंगे. हालांकि, अय्यर को अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है. भारतीय टीम पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.

तीसरे और चौथे टी20 के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.



मार्क चैपमैन ने की अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. चैपमैन का मानना है कि अभिषेक का आक्रामक अंदाज सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि खेल की गहरी समझ और बेहतरीन रणनीति का नतीजा है. तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों पर 68 रन ठोके, जिसमें पांच छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. भारत ने 154 रन का लक्ष्य केवल 10 ओवरों में हासिल कर लिया और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. इससे पहले पहले मैच में भी अभिषेक ने 35 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली थी.

अभिषेक शर्मा को रोकना बेहद मुश्किल: चैपमैन

मैच के बाद चैपमैन ने कहा, “सच कहूं तो अभिषेक नकी बल्लेबाजी दमदार और विस्फोटक है. छक्के मारने की उनकी क्षमता बेजोड़ है. जिस तरह से वे खेलते हैं, उससे लगता है कि वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी मंथन करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “जब कोई बल्लेबाज इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है. हमें अपने खेल के तीनों विभागों में सुधार करना होगा.”

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर क्या बोले चैपमैन?

सीरीज हारने के बावजूद चैपमैन का मानना है कि भारत के खिलाफ खेलना न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे बेहतर तैयारी है. उन्होंने कहा, “हमें बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा. भारत में हर पिच एक जैसी नहीं होती, कई बार गेंद टर्न करेगी। इसलिए हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा.” चैपमैन ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अनुशासित गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख