पहली गेंद पर विकेट, फिर 10 ओवर में मैच खत्म! सूर्या-अभिषेक की सुनामी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने लगातार 11वीं T20I सीरीज जीती
भारत ने गुवाहाटी T20I में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद शेष रहते चेज कर इतिहास रच दिया. यह न सिर्फ NZ के खिलाफ सबसे बड़ी चेज़िंग जीत है, बल्कि भारत की लगातार T20I सीरीज़ डोमिनेशन का भी बड़ा बयान है.
IND Vs NZ 3rd T20I Highlights: दबदबा था, दबदबा है और दबदबा रहेगा... पहली गेंद पर विकेट, और फिर 10 ओवर में हासिल किया 154 रन का लक्ष्य... गुवाहाटी में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. उसने लगातार11वीं सीरीज अपने नाम की. भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गया है.
अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 68 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 57 रन बनाए. ईशान किशन ने भी 13 गेंद में 2 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 28 रन ठोके. इसी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 154 रन के लक्ष्य को 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. संजू सैमसन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए.
भारत ने रचा इतिहास
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार 11वीं सीरीज अपने नाम करते हुए पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. पाकिस्तान ने भी 2016 से 2018 के बीच 11 सीरीज जीती थी.
सबसे ज़्यादा लगातार T20I सीरीज़ जीत (FM टीमें)
- 11- भारत (2024 – जारी)
- 11- पाकिस्तान (2016-18)
- 7- भारत (2017-18)
- 6- भारत (2019-21)
घर पर सबसे ज़्यादा लगातार सीरीज़ जीत (FM टीमें)
- 10- भारत (2022-26) *
- 8- ऑस्ट्रेलिया (2006-10)
- 7- भारत (2019-22)
- 5- पाकिस्तान (2008-18)
150+ Target Chase में सबसे ज़्यादा Balls to Spare (FM Teams)
- 60 गेंदें - भारत बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026*
- 37 गेंदें - वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, किंग्स्टन 2024
- 33 गेंदें - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, लाहौर 2022
- 32 गेंदें - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग 2016
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी चेज़िंग जीत है. अब तक कोई भी टीम NZ के खिलाफ 10 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी.
मैच के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा?
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, “यही मेरी टीम मुझसे चाहती है- इंटेंट और एक्ज़ीक्यूशन. हर बार आसान नहीं होता, लेकिन मेंटल गेम और ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत मायने रखता है.” पहली गेंद पर छक्का लगाने को लेकर अभिषेक ने कहा कि यह कोई तय रणनीति नहीं बल्कि बॉलर और फील्ड प्लेसमेंट पढ़ने की इंस्टिंक्टिव सोच है. उन्होंने कहा, “अगर मैं खुद को रूम दे पाऊं, तो ऑफ-साइड पूरा मेरा होता है. मैं हमेशा फील्ड के साथ खेलने की कोशिश करता हूं.”
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुाग या है. उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं, रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या को 2-2, जबकि हर्षित राणा को 1 विकेट मिला.
न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. उनके अलावा, मार्क चैपमैन ने 32, मिचेल सैंटनर ने 27, डैरिल मिचेल ने 14 और टिम साइफर्ट ने 12 रन बनाए.





