रोहित-हरमनप्रीत कौर समेत खेल की इन हस्तियों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम Rohit Sharma और हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान देने का फैसला किया गया है.
Rohit Sharma-Harmanpreet Kaur
Padma Awards 2026: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2026 के लिए चुनी गई 131 हस्तियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में खेल जगत से कुल 9 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन और योगदान से देश का नाम रोशन किया है. खास बात यह है कि इस बार भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान देने का फैसला किया गया है.
खेल प्रेमियों के लिए यह सूची खास मायने रखती है, क्योंकि इसमें पुरुष और महिला क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों से जुड़े दिग्गजों को भी सम्मानित किया गया है. सरकार का यह कदम खिलाड़ियों के समर्पण, नेतृत्व क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की उपलब्धियों को मान्यता देने वाला माना जा रहा है.
रोहित शर्मा को पद्म श्री
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम पद्म श्री के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शामिल है. रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों और सफल कप्तानों में गिना जाता है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता, जबकि साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत के नाम रही. बतौर कप्तान और बल्लेबाज, रोहित का योगदान भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्यायों में दर्ज हो चुका है.
हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट की पहली ऐसी कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 2025 का आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. उनके नेतृत्व, आक्रामक खेल और प्रेरणादायक व्यक्तित्व ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
प्रवीण कुमार समेत अन्य खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान
पद्म श्री के लिए चुनी गई खिलाड़ियों की सूची में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार का नाम भी शामिल है. इसके अलावा खेल जगत से अन्य सम्मानित नामों में सविता पूनिया, के. पजनीवेल, बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार और जॉर्जिया के व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली शामिल हैं.
विजय अमृतराज को पद्म भूषण
भारतीय टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज को इस साल पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. टेनिस के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की पहचान बनाने में विजय अमृतराज का योगदान ऐतिहासिक माना जाता है.





