पद्म विभूषण से सम्मानित होंगे दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार ने रविवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय कला और सिनेमा जगत के दिग्गज दिवंगत अभिनेता Dharmendra Deol को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का फैसला लिया गया है.
Dharmendra Deol
केंद्र सरकार ने रविवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है, जिसमें भारतीय कला और सिनेमा जगत के दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र देओल को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का फैसला लिया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह सम्मान उनके भारतीय सिनेमा में दिए गए असाधारण और ऐतिहासिक योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा.
सरकार के इस निर्णय से फिल्म इंडस्ट्री और कला जगत में भावुक माहौल देखने को मिल रहा है. दशकों तक अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र सिंह देओल की विरासत को यह सम्मान चिरस्थायी रूप से याद रखने का प्रतीक माना जा रहा है.
भारतीय सिनेमा को दी नई पहचान
धर्मेंद्र सिंह देओल भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल रहे, जिन्होंने अभिनय की नई परिभाषा गढ़ी. उनके किरदारों ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव भी छोड़ा. सरकार का मानना है कि उनका योगदान भारतीय कला और संस्कृति के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा.
देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान
गौरतलब है कि पद्म विभूषण देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. धर्मेंद्र सिंह देओल को यह सम्मान कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए समर्पित किया गया है.
नवंबर 2025 में हुआ था धर्मेंद्र का निधन
अभिनेता धर्मेंद्र सिंह देओल का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में 89 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन की खबर ने देशभर में उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत को गहरे शोक में डुबो दिया था. आज भी उनके चाहने वाले इस क्षति से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.





