Border 2 का जबरदस्त क्रेज, बॉर्डर पार 2600 KM दूर से फिल्म देखने भारत पहुंचा सनी देओल का फैन | Video Viral
फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज होते ही जबरदस्त सुर्खियों में है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं. सोशल मीडिया पर थिएटरों के बाहर भारी भीड़ और पूजा करते फैंस के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक ऐसा फैन सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. दुबई से 2,600 किलोमीटर का सफर तय कर शेख हमाद अल रयामी भारत पहुंचे सिर्फ 'बॉर्डर 2' देखने के लिए.
Border 2: बॉलीवुड की नई और धमाकेदार फिल्म 'बॉर्डर 2' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज के बाद से ही पूरे देश में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आई थी, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे बड़े-बड़े कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की वीरता और देशभक्ति को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है.
रिलीज होते ही फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। सोशल मीडिया पर ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग ट्रक, ट्रैक्टर और ग्रुप बनाकर थिएटर पहुंच रहे हैं ताकि बड़े पर्दे पर यह फिल्म देख सकें. कुछ लोग तो फिल्म के कलाकारों की तस्वीरों पर दूध चढ़ाते और पूजा करते नजर आ रहे हैं. इतना प्यार और जोश देखकर लगता है कि फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
अरब अमीरात से आया फैन
लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा फैन भी सामने आया, जिसकी दीवानगी देखकर सब हैरान रह गए. यह शख्स संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से 2,600 किलोमीटर दूर से खास तौर पर इस फिल्म को देखने भारत आया. जी हां, दुबई से आए इस फैन का नाम शेख हमाद अल रयामी है। वह खुद को बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर धर्मेंद्र का बहुत बड़ा फैन मानता है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि हमाद सबसे पहले सनी देओल से मिले. उन्होंने सनी देओल से हाथ मिलाया और बहुत खुशी जाहिर की. हमाद ने बताया कि मुंबई आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। फिल्म 'बॉर्डर 2' देखने के बाद उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं और वे काफी इमोशनल हो गए.
धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन
हमाद ने सनी देओल से बात करते हुए कहा कि वे धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने धर्मेंद्र की कई पुरानी फिल्मों के नाम भी गिनाए और उनकी तारीफ की. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सनी देओल की इस साल आने वाली 6-7 फिल्में भी सुपरहिट होंगी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी. दरअसल, इस फिल्म को गल्फ देशों (जैसे UAE, सऊदी अरब, कुवैत आदि) में बैन कर दिया गया है, क्योंकि इसकी कहानी में भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र है और कुछ लोगों ने इसे 'एंटी-पाकिस्तान' माना. लेकिन इसी बैन के बावजूद फैंस का प्यार इतना ज्यादा है कि एक फैन तो हजारों किलोमीटर की यात्रा करके भारत आ गया ताकि वह फिल्म को सिनेमाघर में देख सके.
फैंस को पसंद आया वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कमेंट्स में हमाद की तारीफ कर रहे हैं, दिल से प्यार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सनी देओल का स्टारडम और फैंस का जोश देखकर गर्व हो रहा है. सच में, 'बॉर्डर 2' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है, बल्कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की नई लहर भी पैदा कर दी है.





