Begin typing your search...

Border 2 Box Office: दो दिन में 65 करोड़, सनी देओल की फिल्म ने मचाया तहलका

2026 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर रिलीज हुई इस देशभक्ति फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और दूसरे दिन 35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। दो दिनों में कुल कलेक्शन 65 करोड़ पहुंच चुका है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की दमदार एक्टिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. थिएटर्स में खासकर रात के शो में भारी भीड़ देखी जा रही है.

Border 2 Box Office: दो दिन में 65 करोड़, सनी देओल की फिल्म ने मचाया तहलका
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Jan 2026 8:14 AM IST

Border 2 Box Office: 2026 का साल बॉलीवुड के लिए बहुत शानदार साबित हो रहा है. इस साल कई तरह-तरह की फिल्में रिलीज हुई हैं, और इनमें से काफी फिल्में रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर छा गई हैं. इनमें से एक सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है 'बॉर्डर 2'. यह फिल्म एक दमदार वॉर ड्रामा है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे बड़े-बड़े कलाकार काम कर रहे हैं. निर्देशक अनुराग सिंह ने इस फिल्म को बनाया है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड पर सिनेमाघरों में आई थी. ठीक गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने की वजह से इसे बहुत फायदा हुआ, क्योंकि लोग छुट्टियों में फिल्में देखने ज्यादा जाते हैं.

फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को जबरदस्त शुरुआत की. Sacnilk के मुताबिक, पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई. फिर शनिवार को कमाई में और इजाफा हुआ. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह दो दिनों में कुल कमाई 65 करोड़ रुपये पहुंच गई. अब तीसरे दिन यानी रविवार को भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद है. वीकेंड होने की वजह से और गणतंत्र दिवस का जोश होने से फिल्म की कमाई में और तेजी आ सकती है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 70 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.

अच्छी रही ऑक्यूपेंसी

दिन के हिसाब से थिएटर में दर्शकों की ऑक्यूपेंसी भी बहुत अच्छी रही. कुल मिलाकर हिंदी वर्जन में औसतन 41.58% सीटें भरी हुई थीं. ब्रेकडाउन कुछ इस तरह है:

सुबह के शो: 15.51%

दोपहर के शो: 39.97%

शाम के शो: 49.13%

रात के शो: 61.70%

रात के शो में तो दर्शक सबसे ज्यादा पहुंचे, जो दिखाता है कि फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

बड़ी कामयाबी

सनी देओल के लिए यह फिल्म एक और बड़ी कामयाबी साबित हुई है. 'गदर 2' से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, और अब 'बॉर्डर 2' के साथ उनकी कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही. 65 करोड़ के इस कलेक्शन के साथ 'बॉर्डर 2' सनी देओल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इसने उनकी पुरानी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' को पीछे छोड़ दिया. अभी सनी देओल की टॉप तीन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में ये हैं: 'गदर 2', 'जाट', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'बॉर्डर 2' ने साबित कर दिया है कि सनी देओल आज भी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने की ताकत रखते हैं. उनकी स्टार पावर और पैट्रियटिक (देशभक्ति वाली) फिल्मों में अभिनय लोगों को बहुत भाता है. यह फिल्म 1997 में आई क्लासिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने बनाया था. नई फिल्म में भी वही जोश, एक्शन और इमोशंस हैं, जो मूल फिल्म में थे इसलिए दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Sunny Deolbollywood
अगला लेख