Border 2 Box Office Collection: सनी देओल का चला सिक्का, पहले दिन फिल्म ने कमाए 30 करोड़, क्या धुरंधर को देगी टक्कर?
सनी देओल की द मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. शभक्ति और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड का फायदा मिला.
border 2 फिल्म पहले दिन का कलेक्शन
सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. देशभक्ति और एक्शन से सजी इस वॉर ड्रामा को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसका असर पहले दिन के कलेक्शन में साफ दिखाई दिया. हर जगह इस फिल्म की चर्चा हो रही है. फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है.
रिपब्लिक डे वीकेंड के माहौल का फायदा उठाते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन करीब 30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. मजबूत ओपनिंग के साथ फिल्म ने बता दिया है कि आने वाले दिनों में इसकी रफ्तार और तेज हो सकती है.
पहले दिन कमाए 30 करोड़
‘बॉर्डर 2’ फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. यही कारण है कि पहले ही दिन मूवी ने लगभग 30 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है. दरअसल एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसलिए पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही.
वीकेंड पर और उछाल की उम्मीद
फिल्म की रिलीज डेट बेहद सोच समझकर रखी गई है. दरअसल 26 जनवरी आने में बस दो दिन बाकी हैं और लॉन्ग वीकेंड भी शुरू हो चुका है. साथ ही, फिल्म भी देशभक्ति पर आधारित है. ऐसे में आने वाले दिनों में ‘बॉर्डर 2’ अच्छी कमाई कर सकती है. ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि शनिवार और रविवार को ऑडियसं की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
क्या धुरंधर को देगी टक्कर?
हाल ही में आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने सभी को हैरान कर दिया था. यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की. ऐसे में बॉर्डर 2 फिल्म की पहले दिन की कलेक्शन देख कहा जा रहा है कि शायद यह फिल्म धुरंधर को टक्कर दे सकती है.
बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जो जेपी दत्ता की बॉर्डर का सीक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म का आइकॉनिक गाना 'संदेसे आते हैं' भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.





