Begin typing your search...

Border 2 X Review: रिलीज होते ही सनी देओल की फिल्म ने मचाया धमाल, कमाई के मामले में Dhurandhar का कटेगा पत्ता!

Border 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर अब दर्शकों के रिएक्शन भी फिल्म को लेकर सामने आ रहे हैं. बॉर्डर 2 को शुरुआती रेटिंग्स 4.5/5 की मिली है.

Border 2 x review
X

Border 2 

( Image Source:  X/ @Kavya1140 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 23 Jan 2026 11:39 AM

Border 2 X Review: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म Border 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रिया इसे ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुकी है. गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले रिलीज होने वाली इस फिल्म को सैनिकों के साहस को सम्मानित करने और देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर लौटाने के लिए सराहा जा रहा है.

1997 की क्लासिक फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म की घोषणा 13 जून, 2024 को की गई थी, जो मूल फिल्म की 27वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. अब एक्स पर मूवी को लेकर रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं.

Border 2 X Review

सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाए सामने निकलकर आ रही है. X पर एक यूजर ने लिखा "हाई ऑक्टेन वर्जन. #Border2Review: एक सिनेमाई विजय."

एक अन्य यूजर ने लिखा "2026 की पहली ब्लॉकबस्टर. सबसे पहले, यह बॉर्डर पार्ट 1 के स्तर की फिल्म नहीं है, इसलिए दोनों की तुलना न करें. बॉर्डर 2 बड़े पैमाने, गहरी भावनाओं और जबरदस्त राष्ट्रवाद के साथ देशभक्तिपूर्ण जन सिनेमा की आत्मा को वापस लाती है और मैं बस इतना कह सकता हूं कि गदर 2 के बाद सनी देओल पाजी का जलवा लौट आया है. वरुण धवन ने फिल्म में अपने सभी सह-कलाकारों से बेहतर प्रदर्शन किया है.."

सनी देओल का जलवा

फिल्म में सनी देओल का जलवा हर फ्रेम में दिखाई देता है. यूजर्स का कहना है कि ये फिल्म सैनिकों के साहस को पूरी गरिमा के साथ सम्मानित करती है. वरुण धवन ने भी अपने अभिनय से सह-कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है.

उनके डायलॉग को विशेष रूप से सराहा गया है क्योंकि वे तीखे, प्रभावशाली और देशभक्ति से भरे हुए हैं, लेकिन किसी तरह के उग्र राष्ट्रवाद का संदेश नहीं देते. शुरुआती रेटिंग्स में बॉर्डर 2 को 4.5/5 अंक मिले हैं.

bollywood
अगला लेख