Begin typing your search...

26 जनवरी से पहले Border 2 के इन गानों पर करिए देश रंगीला- देखिए देशभक्ति के Top Video

Border 2 शुक्रवार, 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका क्रेज और तेज होना तय है. 26 जनवरी की रिहर्सल के दौरान भी देशभक्ति से भरे टॉप वीडियो और संदेश सामने आ रहे हैं. ‘देश रंगीला’ जैसे कई गाने लोगों के दिलों में जोश भर रहे हैं. इस वीडियो में हम आपके लिए Border 2 फिल्म के कुछ खास देशभक्ति गाने लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर और सुनकर आप भी देश रंगीला–रंगीला कर उठेंगे.

26 जनवरी से पहले Border 2 के इन गानों पर करिए देश रंगीला- देखिए देशभक्ति के Top Video
X
( Image Source:  @SiwanBazar- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2026 4:33 PM IST

इस साल देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में हिंदुस्तान के कोने-कोने में देशभक्ति के गीत गूंजने लगे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी देशप्रेम से जुड़े वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ के गानों ने भी इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.

बताया जा रहा है कि Border 2 शुक्रवार, 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका क्रेज और तेज होना तय है. 26 जनवरी की रिहर्सल के दौरान भी देशभक्ति से भरे टॉप वीडियो और संदेश सामने आ रहे हैं. ‘देश रंगीला’ जैसे कई गाने लोगों के दिलों में जोश भर रहे हैं. इस वीडियो में हम आपके लिए Border 2 फिल्म के कुछ खास देशभक्ति गाने लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर और सुनकर आप भी देश रंगीला–रंगीला कर उठेंगे.

Border 2 फिल्म रिलीज होने से पहले एक 36 सेकेंड की क्लिप सोशल मीडिया पर बवाल मचा रही है जिसमें हिंदुस्तान के नारे लग रहे हैं और एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा कि, बॉर्डर 2 (Border 2 ) 23 जनवरी गणतंत्र दिवस के ठीक पहले रिलीज होने को है और आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है, लिखकर रख लीजिए यह फिल्म 500 करोड़ पार कर जाएगी जनवरी 2026 में ही, चलते है देखने, कौन कौन चलेगा. आवाज लाहौर तक जानी चाहिए.

सोशल मीडिया पर एक 3 मिनट 30 क्लिप बवाल काट रही है जिसमें सनी देओल को कहते हुए सुना जा सकता है कि फौजी की Border पर खीची हुई एक लकीर नहीं है वह एक लक्ष्य है जो अपने देश से की जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा. यह क्लिप सोशल में बवाल मचा रही है. आगे वरुण धवन को कहते हुए सुना जा सकता है हमारे गांव में एक कहावत है कि पूजा भले ही राम की करते है लेकिन तेवर परशूराम का रखते हैं.

सोशल मीडिया पर बॉर्डर 2 फिल्म के कई गाने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे है तो वहीं कुछ यूजर्स इसे 26 जनवरी स्टेट के रूप में शेयर कर रहे हैं. रिपलिक डे आने में कुछ दिन का समय बाकी है लेकिन बॉर्डर २ की फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है जिसके बाद यूजर्स देशभक्ती गीत पर देश रंगीला कर रहे हैं.

bollywood
अगला लेख