Begin typing your search...

Border 2 की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! रणवीर सिंह की Dhurandhar भी छूट गई पीछे

Border 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग ने रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत कर दी है. युद्ध ड्रामा के इस सीक्वल की बुकिंग भारत में सोमवार से शुरू हुई, जबकि विदेशों में यह रविवार शाम को उपलब्ध हुई. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रति घंटे 2000 से अधिक टिकट बिक रहे हैं और विदेशी बाजार में भी बॉर्डर 2 ने हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Border 2 की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! रणवीर सिंह की Dhurandhar भी छूट गई पीछे
X
( Image Source:  X/ @sumitkadelmedia @Bolly_BoxOffice )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 20 Jan 2026 10:21 AM

Border 2 Advance Booking: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग ने रिलीज़ से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत कर दी है. युद्ध ड्रामा के इस सीक्वल की बुकिंग भारत में सोमवार से शुरू हुई, जबकि विदेशों में यह रविवार शाम को उपलब्ध हुई. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रति घंटे 2000 से अधिक टिकट बिक रहे हैं और विदेशी बाजार में भी बॉर्डर 2 ने हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता दर्शकों के उत्साह और सनी देओल की वापसी की वजह से है. बीते कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी का यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है. एडवांस बुकिंग में मिली सफलता के संकेत से ऐसा लगता है कि बॉर्डर 2 भारत और विदेश दोनों जगह जबरदस्त ओपनिंग कर सकती है.

विदेशों में एडवांस बुकिंग की रिकॉर्ड बिक्री

बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग पहले अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और कनाडा के चुनिंदा सिनेमाघरों में शुरू हुई. ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग की रफ्तार हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों धुरंधर और वॉर 2 को पीछे छोड़ रही है. वहीं अमेरिका और जर्मनी में भी बॉर्डर 2 के लिए जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. कनाडा में देश की सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखला सिनेप्लेक्स ने अभी तक बुकिंग शुरू नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही कनाडा में बुकिंग शुरू होगी, वहां भी फिल्म की मांग रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

भारत में टिकट बुकिंग का रोमांच

भारत में एडवांस बुकिंग के कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन टिकट बिक्री की रफ्तार काफी है. BookMyShow पर सोमवार दोपहर तक प्रति घंटे 2000 टिकट बिक रहे थे. रिलीज़ में अभी चार दिन बाकी हैं और जैसे-जैसे और सिनेमाघर खुलेंगे, टिकट बिक्री में और तेजी आने की संभावना है. शुरुआती ट्रेंड यह दिखा रहे हैं कि बॉर्डर 2 की ओपनिंग शानदार और रिकॉर्ड बनाने वाली हो सकती है.

बता दें, जेपी दत्ता की साल 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर की अगली कड़ी बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह युद्ध ड्रामा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मुख्य भूमिकाओं के साथ तैयार किया गया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है.

bollywood
अगला लेख