Begin typing your search...

Fit Varsha के साथ Ajaz Khan कांड का जानिए सच? यूजर्स बोले- भाई की नई मूवी आ रही है

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. इन दिनों इंटरनेट पर उनके नाम से जुड़ा एक कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल होने का दावा किया जा रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग अकाउंट्स से इस वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की जा रही हैं. इस पूरे विवाद के बीच दिल्ली की Fit Varsha का नाम भी अचानक चर्चा में आ गया है.

Fit Varsha के साथ Ajaz Khan कांड का जानिए सच? यूजर्स बोले- भाई की नई मूवी आ रही है
X
( Image Source:  Instagram/fitvarsha66, rawwsuraj )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 19 Jan 2026 7:11 PM

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. इन दिनों इंटरनेट पर उनके नाम से जुड़ा एक कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल होने का दावा किया जा रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग अकाउंट्स से इस वीडियो की छोटी-छोटी क्लिप्स शेयर की जा रही हैं.

इस पूरे विवाद के बीच दिल्ली की Fit Varsha का नाम भी अचानक चर्चा में आ गया है. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि एजाज खान के साथ वायरल बताए जा रहे वीडियो में दिखने वाली लड़की Fit Varsha ही है. हालांकि, इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और स्टेट मिरर हिंदी भी इस बात की पुष्टि नहीं करता है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

एजाज खान का कथित प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एजाज खान का एक लड़की के साथ प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है. इंस्टाग्राम पर कई अकाउंट्स से इस वीडियो की क्लिप्स वायरल की जा रही हैं, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता और सनसनी दोनों बढ़ गई हैं. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो असली है या फर्जी.

Fit Varsha का नाम क्यों आया सामने?

सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की आखिर कौन है? इसी बीच Fit Varsha का नाम ट्रेंड करने लगा. दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले Fit Varsha ने कुछ कथित प्राइवेट चैट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, जिसके बाद वह खुद विवादों में आ गई थीं.उसी पुराने विवाद से जोड़कर अब एजाज खान के नाम से जुड़े इस नए वीडियो की चर्चा की जा रही है.

वायरल दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

इन सभी दावों को लेकर अब तक न तो एजाज खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही Fit Varsha ने इस वीडियो को लेकर कोई बयान दिया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर फैल रही एजाज खान और Fit Varsha के प्राइवेट वीडियो की अफवाहों को गलत बताया जा रहा है और इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

एजाज खान का नाम विवादों से नया नहीं है. वह अक्सर अपने बोल्ड बयानों, सोशल मीडिया पोस्ट्स और अलग-अलग कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में यूट्यूबर्स के साथ हुए उनके विवाद ने भी काफी तूल पकड़ा था, हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था.

अब इस नए वायरल कांड को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मीम्स और रील्स बना रहे हैं. एक यूजर ने एजाज खान की पुरानी रील निकालकर उस पर वायरल फोटो लगाते हुए लिखा कि “भाई की नई मूवी आ रही है।” इसी तरह के कई और मजाकिया रील्स और पोस्ट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

bollywood
अगला लेख