9 साल की बच्ची बनी मां, तस्वीर सामने आने से दहल गया सोशल मीडिया; आखिर कौन है इसका असली जिम्मेदार?
सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. मामला हरियाणा के कैथल का बताया जा रहा है जहां एक 9 साल की बच्ची मां बन गई, जांच के बाद जिस बात ने हर किसी को चौंका दिया वो है पिता उसका खुदका 11 साल का भाई निकला. अब हर तरफ इस मामले की चर्चा हो रही है. जिसपर काफी सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इसमें गलती किसकी है. क्या बच्चों की गलती है या मां-बाप की लापरवाही या सोशल मीडिया?
सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. मामला हरियाणा के कैथल का बताया जा रहा है जहां एक 9 साल की बच्ची मां बन गई, जांच के बाद जिस बात ने हर किसी को चौंका दिया वो है पिता उसका खुदका 11 साल का भाई निकला. अब हर तरफ इस मामले की चर्चा हो रही है.
जिसपर काफी सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इसमें गलती किसकी है. क्या बच्चों की गलती है या मां-बाप की लापरवाही या सोशल मीडिया? ऐसे तमाम सवाल सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स पूछ रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस मामले का मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
जैसे ही ये खबर सामने आई कि 9 साल की बच्ची मां बन गई है और उसका सगा भाई ही उसको प्रेग्नेंट करने वाला निकला तो सवाल उठना लाजमी था. सोशल मीडिया पर @MLA_jnm5050 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'बहुत ही दुखद खबर आंखों से आंसू बहने लगे... आज सोशल मीडिया पर एक 9 साल की बच्ची के माँ बनने की खबर को लोग मज़ाक, ट्रोल और गालियों का विषय बना रहे हैं. कुछ लोग बच्चों पर ही उंगली उठा रहे हैं, उन्हें अपराधी कह रहे हैं.'
उसने आगे लिखा 'लेकिन सच यह है कि यह मामला किसी अपराध की कहानी नहीं, बल्कि हमारे समाज और सिस्टम की विफलता की तस्वीर है 9 साल की बच्ची और 11 साल का बच्चा दोनों नाबालिग हैं. कानून की नजर में दोनों को सजा नहीं, बल्कि संरक्षण और इलाज की जरूरत होती है. यह उनकी गलती नहीं है, बल्कि बड़ों की लापरवाही, शिक्षा की कमी और सामाजिक अज्ञानता का नतीजा है. ऐसी घटनाओं पर हंसना, मजाक उड़ाना या गंदी भाषा बोलना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि हमारी सोच की गहरी गिरावट को भी दिखाता है.'
@Ishwarp07537935 नाम के अकाउंट द्वारा लिखा गया कि 'हरियाणा के कैथल जिले में 9 साल की बच्ची बनी मां. आप जानकार हैरान होगे कि उसके सगे भाई जिसकी उम्र सिर्फ 11 साल है उसने उसके साथ गलत रिश्ता बनाया. क्या इसके जिम्मेवार आज कल का माहौल है जिसमें छोटे छोटे बच्चों के हाथ मे मोबाइल फोन दे दिया जाता है?'
@ThakurainKatya1 नाम के अकाउंट से लिखा गया कि '9 साल की बच्ची के मां बनने पर हंसना, मजाक करना और गालियां देना. बच्चों की नहीं, हमारे समाज की बीमारी दिखाता है. यह अपराध नहीं, मां बाप परिवार समाज सोशल मीडिया और सिस्टम की नाकामी है. नाबालिगों को सजा नहीं, सुरक्षा और इलाज चाहिए. ट्रोल मत बनिए, इंसान बनिए.' इस तरह की काफी सारी पोस्ट एक्स पर अलग-अलग अकाउंट से शेयर की जा रही है.





