Begin typing your search...

'प्रशासन के अब्बा हैं..', मदरसे के बाहर पार्किंग विवाद में हिंदू युवती के साथ बदसलूकी, सोशल पर Video Viral तो मच गया हंमागा

सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती और उसके भाई के साथ मदरसे के बाहर पार्किंग को लेकर कुछ मुस्लिम युवकों ने मारपीट की. इसके बाद पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ? अब पूरे मामले ने सांप्रदायिक मोड़ ले लिया है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इलाके में तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई है. ये पूरा मामला भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित कल्पना नगर का है.

प्रशासन के अब्बा हैं.., मदरसे के बाहर पार्किंग विवाद में हिंदू युवती के साथ बदसलूकी, सोशल पर Video Viral तो मच गया हंमागा
X
( Image Source:  X/ @SonOfBharat7 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 19 Jan 2026 4:47 PM IST

सोशल मीडिया पर भोपाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती और उसके भाई के साथ मदरसे के बाहर पार्किंग को लेकर कुछ मुस्लिम युवकों ने मारपीट की. इसके बाद पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ? अब पूरे मामले ने सांप्रदायिक मोड़ ले लिया है.

वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इलाके में तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई है. ये पूरा मामला भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित कल्पना नगर का है.

युवती ने शेयर किया आपबीती का वीडियो

दरअसल कल्पना नगर में एक मदरसे के सामने हिंदू महिला ने स्कूटी खड़ी कर दी थी. इसके बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने लड़की से कहा कि यहां सिर्फ मुस्लिम की गाड़ी खड़ी होगी और उससे काफिर बोलकर 1000 रुपये पार्किंग के मांगे. जब लड़की ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई. हालांकि पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए FIR भी दर्ज कर ली है. वहीं अब युवती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो देख भड़के लोग, रिएक्शन आए सामने

युवती का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'इनको कंट्रोल करना है तो बेल्ट ट्रीटमेंट दिया जाना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'यह उनका सेकुलरिज्म है जिन्हें लगता है कि पुलिस सब संभाल लेगी उन्हें बहुत बड़ी गलतफहमी है क्योंकि ईस्ट इंडिया कंपनी कि पुलिस सिर्फ हिन्दूओं को प्रताड़ित करने कि तनख्वाह पाती है और यही पुलिस नेताओं कि जीहुजूरी करती है और खाली समय पर हिन्दूओं का चालन काटकर नेताओं कि तिजोरी भरती है.'

तीसरे यूजर ने लिखा कि 'अगर जिहाद को भारत की धरती से मिटाना है तो अफगानिस्तान जैसा शासन यहाँ लाना होगा सरेआम सजा देनी होगी ना कि मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जानी चाहिए !!'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'प्रशासन के अब्बा है मुसलमान तो आपकी बात क्यों सुनेगा, भारत के प्रायः सभी राज्यों के प्रशासन की यही हाल है पता नहीं कौन से संविधान में यह बात लिखा है कि मुसलमानों पर तभी कार्यवाही हो जब दंगा होने लगे या दंगा हो जाय.'

MP news
अगला लेख