Begin typing your search...

'गोरी लड़की देखकर बहक गया', Delhi Metro में अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़; आरोपी युवक की मां-बहन का शर्मनाक बयान

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक घटना ने देश-विदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. एक अमेरिकी महिला ने आरोप लगाया है कि फोटो खिंचवाने की सहमति देने के बाद एक किशोर लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की. मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि जब अपने बचाव में अमेरिकी महिला ने उस लड़के को धक्का दिया और चिल्लाई तो लड़के की मां और बहन ने अमेरिकी महिला को कहा कि वो ज्यादा भड़क रही है

गोरी लड़की देखकर बहक गया, Delhi Metro में अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़; आरोपी युवक की मां-बहन का शर्मनाक बयान
X
( Image Source:  X/ @thetatvaindia @KushalSharma_89 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 19 Jan 2026 1:45 PM IST

दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक घटना ने देश-विदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. एक अमेरिकी महिला ने आरोप लगाया है कि फोटो खिंचवाने की सहमति देने के बाद एक किशोर लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की. मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि जब अपने बचाव में अमेरिकी महिला ने उस लड़के को धक्का दिया और चिल्लाई तो लड़के की मां और बहन ने अमेरिकी महिला को कहा कि वो ज्यादा भड़क रही है और इतनी बड़ी बात नहीं है.

यह घटना तब चर्चा में आई, जब न्यू जर्सी स्थित स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारतीय मूल के प्रोफेसर गौरव सबनिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला की आपबीती साझा की. पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और भारत में विदेशी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे.

प्रोफेसर गौरव सबनिस ने शेयर की पोस्ट

प्रोफेसर गौरव सबनिस ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी एक पूर्व छात्रा ने भारत में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने से पहले उनसे यात्रा को लेकर सलाह मांगी थी. उन्होंने छात्रा को भारत यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी थी, खासकर दिल्ली में, जहां उन्हें उसके साथ अवांछित व्यवहार की आशंका थी. प्रोफेसर गौरव सबनिस ने एक्स पर लिखा "नवंबर में जब मेरी पूर्व छात्रा ने मुझे फोन करके अपने दोस्त की शादी के लिए भारत यात्रा के सुझाव मांगे, तो मैंने उसे कहा, यौन उत्पीड़न से सावधान रहना. खासकर दिल्ली में. यहां तो तुम बस एक और गोरी लड़की हो. वहां तुम निशाना बनोगी. दुख की बात है कि ऐसा ही हुआ."

महिला ने प्रोफेसर को बताई आपबीती

महिला ने प्रोफेसर को भेजे संदेश में अपने अनुभव को विस्तार से बताया. उसने लिखा "लेकिन फिर दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक किशोर लड़के ने, शायद 14 या 15 साल का, सब कुछ हमेशा के लिए खराब कर दिया. वह अपनी मां और बहन के साथ था, तो उसने सोचा कि चलो ठीक है. उसने मेरे कंधे पर हाथ रख दिया. अजीब था, पर ठीक है, आखिर वो किशोर ही तो है और फिर प्रोफेसर उसने सीधे मेरे स्तनों को जोर से पकड़ लिया और मेरे नितंबों पर थप्पड़ मारा और ऐसे हंसने लगा जैसे उसने कोई मज़ाक किया हो."

आगे महिला ने लिखा कि "मैं गुस्से से फट पड़ी, उसका कॉलर पकड़कर उसे धक्का दे दिया. वो गिर गया और उसकी मां मुझसे नाराज होने लगी और कहने लगी कि मैं 'ज़्यादा प्रतिक्रिया' दे रही हूं. कि उसने कभी किसी गोरी महिला को इतने करीब से नहीं देखा था, इसलिए वो 'बहक गया' ये कैसी परवरिश है? मुझे आपका देश बहुत पसंद आया और काश मैं कह पाती कि वापस आऊं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कभी आ पाऊंगी. असल में, मैं पूरे दक्षिण एशिया से नाता तोड़ रही हूं"

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

गौरव सबनिस की पोस्ट पर अब यूजर्स भी तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'बहुत दुर्भाग्यपूर्ण. ज्यादा प्रोटेक्टिव मां का रिएक्शन बहुत निंदनीय है और यह पुरुषों के व्यवहार को आकार देने में एक बड़ा फैक्टर है.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मुझे उसकी माँ की बात सुनकर ज्यादा शौक लगा कि वह कह रही है कि वह ओवररिएक्ट कर रही है. क्या भारतीय औरतें इस तरह से छेड़छाड़ की इतनी आदी हो गई हैं कि अब यह कोई क्राइम ही नहीं रहा???!!'

DELHI NEWS
अगला लेख