Begin typing your search...

Aparna Yadav से तलाक की पोस्ट शेयर कर फंसे अखिलेश के भाई प्रतीक, सोशल पर यूजर्स ले लगा दी क्लास

प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का फैसला किया है. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रतीक ने तलाक लेने का एलान किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. हालांकि अब सोशल मीडिया पर तलाक की पोस्ट शेयर करने के बाद प्रतीक यादव यूजर्स के निशाने पर आ गए.

Aparna Yadav से तलाक की पोस्ट शेयर कर फंसे अखिलेश के भाई प्रतीक, सोशल पर यूजर्स ले लगा दी क्लास
X
( Image Source:  X/@KaramD_2, @JaikyYadav16 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 19 Jan 2026 1:00 PM

मुलायम सिंह यादव की फैमिली अक्सर चर्चाओं में रही है. यूपी में कई सालों तक इस परिवार का राज रहा है. पहले मुलायम सिंह यादव और फिर अखिलेश यादव यूपी के सीएम रहे हैं. इतना ही नहीं यादव फैमिली का लगभग हर सदस्य राजनीति से जुड़ा है. उनमें से एक नाम है मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव. हालांकि अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की नेता है. अपर्णा यादव अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी और साल 2012 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन अब प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का फैसला किया है.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रतीक ने तलाक लेने का एलान किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. हालांकि अब सोशल मीडिया पर तलाक की पोस्ट शेयर करने के बाद प्रतीक यादव यूजर्स के निशाने पर आ गए.

यूजर्स को पसंद नहीं प्रतीक का पोस्ट करना

आजकल ये काफी देखने को मिल रहा है कि हाई प्रोफाइल लोग लंबे समय तक साथ रहने के बाद अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके तलाक की जानकारी देते हैं. ऐसा ही कुछ अब मुलायम सिंह परिवार में देखने को मिला, जब प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके अपर्णा यादव से तलाक लेने का एलान कर दिया. उनका सोशल मीडिया पर पोस्ट करना अब यूजर्स को कुछ रास नहीं आ रहा है.

एक यूजर्स ने कमेंट करके लिखा कि 'रिश्ते टूटना दुखद है, लेकिन उससे ज्यादा दुखद है उसे सार्वजनिक तमाशा बना देना. बेहतर यही है कि इस विषय को मर्यादा, संवेदना और निजी दायरे में ही रहने दिया जाय.' दूसरे यूजर ने लिखा 'तलाक एक निजी फैसला होता है, लेकिन जब निजी दर्द को सोशल मीडिया पर आरोपों में बदला जाता है. तो मामला इंसाफ से ज्यादा भीड़ की अदालत बन जाता है.'

तीसरे यूजर ने लिखा 'जब राजनीति घर के आंगन में घुस जाती है, तो रिश्ते अक्सर जल जाते हैं. 'स्वार्थी महिला' और 'दिमागी हालत खराब' जैसे शब्द बहुत गंभीर हैं। यह सिर्फ एक तलाक नहीं, यूपी की राजनीति में एक नए भूचाल का संकेत है. दुखद!'

प्रतीक यादव की इंस्टाग्राम पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके प्रतीक यादव ने लिखा कि 'मैं जल्द से जल्द इस मतलबी औरत को तलाक देने जा रहा हूं. उसने मेरे पारिवारिक रिश्ते खराब कर दिए. वह बस मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती है. अभी मेरी मानसिक हालत बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उसे सिर्फ़ अपनी ही फिक्र है. मैंने इतनी बुरी आत्मा कभी नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने उससे शादी की.'

UP NEWS
अगला लेख