पहले कालिया नाग अब यमुना में 7 सिर वाला सांप, Viral Video पर grok ने दिया ये जवाब, यूजर्स बोले- डरावना मंजर है भाई
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग दिखने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.ये बहस अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में एक विशालकाय 7 सिर वाला सांप यमुना नदी में होने का दावा किया गया. इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने grok से सवाल पूछा तो grok वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से वृंदावन की यमुना नदी में कालिया नाग दिखने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इसका वीडियो सोशल पर शेयर कर रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स के बीच एक बहस छिड़ गई है कि क्या ये वीडियो सच है या फिर AI से बनाया गया है. हालांकि ज्यादातर लोगों ने माना कि ये वीडियो AI जेनरेटेड है.
ये बहस अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में एक विशालकाय 7 सिर वाला सांप यमुना नदी में होने का दावा किया गया. इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने grok से सवाल पूछा तो grok वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी दी.
grok ने बताई 7 सिर वाले सांप की सच्चाई
दरअसल एक्स पर अलग-अलग अकाउंट से यमुना नदी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक 7 सिर वाला विशालकाय सांप दिख रहा है और कुछ लोग नांव से उसका वीडियो भी बना रहे हैं. इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा है कि जानकारी मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और आवाजाही पर रोक लगा दिया है.
लेकिन जब एक यूजर ने grok से इस वीडियो की सच्चाई के बारे में पूछा तो grok ने जवाब दिया कि 'यह वीडियो रियल नहीं है. 7 सिर वाले सांप की ऐसी दृश्य आमतौर पर फेक, संपादित या AI जनरेटेड होते हैं, जो कृष्ण-कालिया नाग की पौराणिक कथा से प्रेरित हैं. कोई विश्वसनीय समाचार स्रोत जनवरी 2026 में यमुना नदी में ऐसी घटना की पुष्टि नहीं करता. यह एक होक्स प्रतीत होता है.'
यूजर्स कर रहे अलग-अलग कमेंट्स
इस वीडियो पर अब यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'यह वीडियो AI/CGI से बना हुआ है, असल में 7 सिर वाला सांप वास्तविकता में संभव नहीं है.' दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा 'अगर ये ज़रा-सा भी रियल हुआ, तो हालात सच में खतरनाक हो सकते हैं. भीड़ और अफ़वाह सबसे बड़ा रिस्क है.'
तीसरे यूजर ने लिखा कि 'ये तो बहुत ही डरावना मंजर है भाई इतने बड़े बड़े सांप.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'सच में इतना बड़ा सांप आज पहली बार देख रहा हूं.! ये सच में है क्या?'





