Begin typing your search...

Kirish Ka Gaana Sunega की तर्ज पर पति, बहू और साली समेत कई रील हो रही वायरल, 19 मिनट 38 सेकंड भी ट्रेंड में; देखें टॉप 8 VIDEo

Kirish Ka Gaana Sunega ट्रेंड इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है. इस वायरल लाइन पर मम्मी का गाना सुनेगा, पेशेंट का गाना सुनेगा, पति का गाना सुनेगा, बहू का गाना सुनेगा से लेकर '19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा' जैसे मज़ेदार और क्रिएटिव वीडियो लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स बटोर रहे हैं. यूज़र्स न सिर्फ इस ट्रेंड पर रील्स बना रहे हैं, बल्कि जमकर कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं, जिससे यह ट्रेंड और तेज़ी से फैल रहा है. इस ट्रेंड की शुरुआत झारखंड के जमशेदपुर के पिंटू प्रसाद उर्फ “वायरल बॉय धूम” से हुई.

Kirish Ka Gaana Sunega की तर्ज पर पति, बहू और साली समेत कई रील हो रही वायरल, 19 मिनट 38 सेकंड भी ट्रेंड में; देखें टॉप 8 VIDEo
X
( Image Source:  instagram )

Kirish Ka Gaana Sunega viral trends, top videos: 'किरिस का गाना सुनेगा' वीडियो जब से वायरल हुआ है, हर तरफ इसी की चर्चा है. लोग जमकर इस पर वीडियो और रील बना रहे हैं. कृष की तर्ज पर पति का गाना सुनेगा, पेशेंट का गाना सुनेगा, मम्मी का गाना सुनेगा और 19 मिनट 38 सेकंड का गाना सुनेगा जैसे कई रील जमकर वायरल हो रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि Krisha Ka Gaana Sunega की तर्ज पर बने इन वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल रहे हैं. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. आइए, आपको कुछ ऐसे ही टॉप वीडियोज को दिखाते हैं...

1- मम्मी का गाना सुनेगा?

2- पेशेंट का गाना सुनेगा?

3- पति का गाना सुनेगा-1?

4- पति का गाना सुनेगा-2?

5- बहू का गाना सुनेगा?

6- साली का गाना सुनेगा?

7- छावड़ा का गाना सुनेगा?

8- 19 मिनट 34 सेकंड का गाना सुनेगा?

किसने वायरल किया Krish Ka Gaana Sunega Trend?

झारखंड के जमशेदपुर का एक साधारण युवक पिंटू प्रसाद उर्फ 'वायरल बॉय धूम' ने Krish Ka Gaana Sunega Trend को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वे अब सोशल मीडिया की सनसनी बन गए हैं. एक candid वीडियो में उसने 'कृष का गाना सुनेगा… दिल ना दिया, ले बेटा!' कहकर ऋतिक रोशन के गाने को अपने अंदाज़ में गुनगुनाया, जो इंटरनेट पर अचानक से वायरल हो गया और रील्स, मीम्स और ट्रेंडिंग ऑडियोज़ के रूप में फैल गया.

पिंटू की यह लोकप्रियता सिर्फ एक मज़ेदार बोल नहीं, बल्कि उसकी दर्दभरी जिंदगी और संघर्ष की कहानी को भी दर्शाती है. मां-बाप दोनों के निधन के बाद उसे बचपन में ही अकेलेपन का सामना करना पड़ा. उसने कचरा बीनने, बर्तन धोने और कठिन मेहनत से अपनी ज़िंदगी बिताई. सोशल मीडिया की प्रसिद्धि के बाद कई लोग और संस्थाएं उसकी मदद के लिए आगे आए, जिससे उसकी ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव आया है, लेकिन चुनौतियां अब भी बाकी हैं.

Viral Videoवायरल
अगला लेख